नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट पेश किया. दिल्ली बीजेपी ने इस बजट को लेकर कहा है कि यह एक अंतरिम बजट है फिर भी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के अमृत काल के विज़न को दर्शाता है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अंतरिम बजट दर्शाता है कि देश की आर्थिक स्थिति 2013-14 से बहुत बेहतर है. मोदी सरकार के 10 साल में भारत पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है, उसका लाभ देश के हर वर्ग को मिला है. हम तेज़ी से तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अंतरिम बजट 2024 पर उद्यमियों, किसानों और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों ने दी प्रतिक्रिया
दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि आज का बजट देश के सभी वर्ग के हित के लिए है. आज का अंतरिम बजट गरीब, युवा, अन्नदाता व महिलाओं को समर्पित है और 2047 के विकसित भारत का दर्शन कराता है. अगले 5 वर्ष में 2 करोड़ गरीबों को घर के साथ-साथ देश में 1 करोड़ घरों को सोलर पॉवर प्लांट देने पर काम किया जाएगा ताकि उन्हे निशुल्क 300 यूनिट बिजली मिल सके और अतिरिक्त बिजली बिक्री का फायदा भी मिले.
युवा को स्वावलंबी बनाने के लिए मुद्रा लोन को और वितृत कपने की योजना है. अंतरिम बजट में महिला रोज़गार एवं बालिका उत्थान के लिए लखपति दीदी योजना के साथ ही महिलाओं के उच्च शिक्षा एनरोलमेंट को बढ़ने एवं नौ वर्ष तक बच्चियों को सरवाइकल कैंसर टीकाकरण कराने पर बल दिया गया है. किसानों के लिए इस अंतरिम बजट में हार्वेस्ट योजनाएं लाई गई हैं जो उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाएगी.
अंतरिम बजट में ई-बसों, मेट्रो एवं टूरिज्म विकास के लिए कल्पना है, जिसका बड़ा लाभ दिल्ली को भी मिलेगा. हाउसिंग फॉर मिडल क्लास के तहत दिल्ली में किराये के घरों में रहने वालों को इसका लाभ मिलेगा. टैक्स लाभ एवं सरलीकरण से मिडल क्लास एवं व्यापारी वर्ग को विशेष लाभ होगा.
ये भी पढ़ें: Interim Budget 2024: अंतरिम बजट में किसकी झोली में क्या आया, जानें बड़ी बातें