ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय चौपहिया वाहन चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, गैंग ने 25 से ज्यादा वारदातों को दिया अंजाम - अंतरराज्यीय चौपहिया वाहन चोर गिरोह

कुचामनसिटी की मौलासर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय चौपहिया वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह अब तक 25 से अधिक वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है.

vehicle theft gang member arrested
वाहन चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 18, 2024, 8:26 PM IST

कुचामनसिटी. डिडवाना कुचामन जिले की मौलासर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय चौपहिया वाहन चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी सुनील चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गिरोह के सदस्यों ने विभिन्न क्षेत्रों में अबतक वाहन चोरी की 25 से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया है.

मौलासर में करीब पांच महीने पहले थाना क्षेत्र के ग्राम रसीदपुरा के पेट्रोल पम्प से डम्पर चुराने की वारदात हुई थी. इसका खुलासा रविवार शाम को स्थानीय पुलिस ने करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. वहीं घटना में प्रयुक्त एसयूवी वाहन को भी बरामद कर जब्त कर लिया गया है. थानाधिकारी सुनील चौधरी ने बताया कि पीड़ित के लिखित रिपोर्ट के बाद आरोपियों की तलाश करने को लेकर पुलिस की विशेष टीम गठित की गई. टीम ने कई स्थानों के सीसीटीवी खंगाले.

पढ़ें: वाहन चोर गैंग का किया खुलासा, आधा दर्जन बदमाश गिरफ्तार, कई वाहन किए बरामद

पुलिस ने आखिरकार डम्पर चोरी में शामिल कुख्यात मेवात गैंग के सदस्य असगर पुत्र दीनू उम्र 28 साल को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरोह का एक सदस्य पहले रेकी करता था और उसके बाद अन्य चौपहिया गाड़ी की चोरी करते थे. उन्होंने बताया कि पकड़ में आने से बचने के लिए आरोपी पहले वाहन में लगी जीपीएस प्रणाली को नष्ट करते थे. आरोपी असगर को सोमवार को डीडवाना न्यायालय में पेश किया जाएगा.

पढ़ें: वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश : सरगना समेत 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरी के 3 ई-रिक्शा बरामद

यह थी घटना: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 23 सितंबर को प्रार्थी प्रकाश पुत्र पीथाराम जाट ने बावडी थाने में एक लिखित रिपोर्ट पेश कर शिकायत दी थी. उसने बताया कि उसका 12 चक्का डम्पर 22 सितंबर को समय पेट्रोल पम्प पर खड़ा किया था, जो सुबह नहीं मिला. तलाशी पर भी उसका पता नहीं चला. पुलिस रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर तालाश शुरू कर दी थी.

कुचामनसिटी. डिडवाना कुचामन जिले की मौलासर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय चौपहिया वाहन चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी सुनील चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गिरोह के सदस्यों ने विभिन्न क्षेत्रों में अबतक वाहन चोरी की 25 से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया है.

मौलासर में करीब पांच महीने पहले थाना क्षेत्र के ग्राम रसीदपुरा के पेट्रोल पम्प से डम्पर चुराने की वारदात हुई थी. इसका खुलासा रविवार शाम को स्थानीय पुलिस ने करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. वहीं घटना में प्रयुक्त एसयूवी वाहन को भी बरामद कर जब्त कर लिया गया है. थानाधिकारी सुनील चौधरी ने बताया कि पीड़ित के लिखित रिपोर्ट के बाद आरोपियों की तलाश करने को लेकर पुलिस की विशेष टीम गठित की गई. टीम ने कई स्थानों के सीसीटीवी खंगाले.

पढ़ें: वाहन चोर गैंग का किया खुलासा, आधा दर्जन बदमाश गिरफ्तार, कई वाहन किए बरामद

पुलिस ने आखिरकार डम्पर चोरी में शामिल कुख्यात मेवात गैंग के सदस्य असगर पुत्र दीनू उम्र 28 साल को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरोह का एक सदस्य पहले रेकी करता था और उसके बाद अन्य चौपहिया गाड़ी की चोरी करते थे. उन्होंने बताया कि पकड़ में आने से बचने के लिए आरोपी पहले वाहन में लगी जीपीएस प्रणाली को नष्ट करते थे. आरोपी असगर को सोमवार को डीडवाना न्यायालय में पेश किया जाएगा.

पढ़ें: वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश : सरगना समेत 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरी के 3 ई-रिक्शा बरामद

यह थी घटना: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 23 सितंबर को प्रार्थी प्रकाश पुत्र पीथाराम जाट ने बावडी थाने में एक लिखित रिपोर्ट पेश कर शिकायत दी थी. उसने बताया कि उसका 12 चक्का डम्पर 22 सितंबर को समय पेट्रोल पम्प पर खड़ा किया था, जो सुबह नहीं मिला. तलाशी पर भी उसका पता नहीं चला. पुलिस रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर तालाश शुरू कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.