गोपालगंज: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां इंडो-नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है. तो वहीं, गोपालगंज में भी वाहनों के आवागमन के दौरान सघंन जांच किया जा रहा है. पुलिस चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए हर संभव प्रयास में लगी है.
सघन जांच अभियान जारी: मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले के विभिन्न सीमा क्षेत्रों पर सघन जांच अभियान चल रहा है. इस सघन तलाशी को लेकर जिला सीमा पर 12 एसएसटी केंद्र बनाया गया है, जहां 24 घंटे पुलिस कर्मियों को शिफ्ट वाइज तैनात किया गया है. वहीं पुलिस कर्मियों द्वारा चार पहिया वाहनों को रोक कर तलाशी ली जा रही है, ताकि लोक सभा चुनाव को प्रभावित करने वालों पर नकेल कसी जा सकें.
शांतिपूर्ण चुनाव के लिए बढ़ाई सख्ती: दरअसल, लोकसभा चुनाव को शांति पूर्ण और भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने विभिन्न जगहों पर चेकपोस्ट और एसएसटी टीम को तैनात कर दूसरे जिले से आने वाले वाहनों की निगरानी तेज कर दी है. इसको लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
जांच के बाद मिल रही जाने की अनुमति: इसमें पुलिस तथा जिला प्रशासन की टीम द्वारा 24 घंटे दिन रात वाहन चेकिंग अभियान चल रहा है. इस दौरान दूसरे जिले से गोपालगंज में प्रवेश करने वाले सभी चार पहिया वाहनों की जांच बड़ी सतर्कता से की जा रही है. साथ ही वाहनों से संबंधित कागजात की जांच कर आगे जाने की अनुमति दी जा रही है. नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ स्थित सिवान और गोपालगंज जिले के सीमावर्ती इलाके में लगातार सघन जांच की जा रही है. वहीं, सिवान से आने वाले सभी चारपहिया वाहनों की तलाशी ली जा रही है.
"लोकसभा चुनाव को देखते हुए चेकपोस्ट बनाया गया है. यहां कुछ पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है. आने वाले वाहनों का जांच किया जा रहा है. पूरे जिले में इस तरह का 12 से 13 चेकपोस्ट बनाया गया है, जहां 24 घंटे शिफ्ट के अनुसार जांच पड़ताल किया जा रहा है." - दीपक कुमार, मजिस्टेट
इसे भी पढ़े- लोकसभा चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर सील, 72 घंटे तक आवागमन पर प्रतिबंध - Lok Sabha Election