नागौर. पुलिस इंटेलिजेंस को मिले एक इनपुट से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई. प्रदेश की पुलिस ने अचानक ही आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक और खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा तेज कर दी. दरअसल पुलिस इंटेलिजेंस को इनपुट मिला कि हनुमान बेनीवाल की जान को खतरा है और उन पर हमला हो सकता है. इनपुट मिलने के बाद पुलिस को पता चला कि हनुमान बेनीवाल जयपुर से नागौर के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं, कोतवाली थाना अधिकारी रमेंद्र सिंह हाड़ा ने बताया कि सुरक्षा एजेंसी के निर्देश के तहत ही उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है.
8 कमांडों सुरक्षा में तैनात : इस बीच उनके जयपुर से नागौर स्थित घर पहुंचने तक अलग-अलग थाना पुलिस ने बेनीवाल को भारी सुरक्षा दी. पुलिस की कई गाड़ियां बेनीवाल के काफिले के आगे-पीछे दौड़ती रही. यही नहीं, जब बेनीवाल घर पहुंचे तो उनके घर पर नागौर पुलिस की क्यूआरटी के 8 कमांडो तैनात कर दिए गए. बेनीवाल के पास पहले से ही सुरक्षाकर्मी है, लेकिन आठ कमांडो और लगा दिए गए, ताकि हनुमान बेनीवाल के घर पर कोई प्रवेश नहीं कर सके. बेनीवाल को खतरा किससे हैं, इसका तो खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि मामला काफी गंभीर प्रवृत्ति का है, इसलिए इतनी सुरक्षा बढ़ाई गई है.
इसे भी पढ़ें- राजीव गांधी युवा मित्रों को हनुमान बेनीवाल का सपोर्ट, कहा- बदले की भावना से काम नहीं करे सरकार
बेनीवाल के घर के बाहर पुलिस घेराबंदी : बेनीवाल की सुरक्षा के लिए क्यूआरटी की टीमों को तैनात किया गया है. बेनीवाल के नागौर स्थित घर पर पुलिस की जबरदस्त घेराबंदी है. फिलहाल किसी भी अनजान शख्स को बेनीवाल के घर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.