हापुड़ : अपनी किसी परेशानी के निपटारे के लिए लोग बड़ी उम्मीद लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के पास पहुंचते हैं, लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि उनके साथ वहां दुर्व्यवहार किया जाता है. अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए मारपीट तक की जाती है. गाहे-बेगाहे एसे मामले सामने आते रहे हैं. ऐसा ही एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चा में है. इसमें एक दारोगा फरियादियों से अभद्रता करता नजर आ रहा है. फिलहाल एसपी ने इस पर संज्ञान लेते हुए दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही विभागीय जांच भी की जा रही है.
वायरल वीडियो में बहादुरगढ़ थाने के बाहर जमा फरियादियों को दारोगा गाली देता नजर आता है. बताते हैं कि रविवार को यहां कई फरियादी अपनी समस्या लेकर आए थे. किसी बात पर अचानक दरोगा वासुदेव फरियादियों पर ही भड़क जाते हैं. फिर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. इस प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस के आला अफसरों को भी इसकी जानकारी हुई. एसपी अभिषेक वर्मा ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए दारोगा वासुदेव को लाइन हाजिर कर दिया.
एसपी की कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. इस मामले में गढ़ सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि थाना बहादुरगढ़ के बाहर भीड़ इकट्ठा हुई थी, जो गालीगलौज कर रही थी. भीड़ को तितर-बितर करते समय एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आवेश में आकर एक एसआई द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जाना प्रतीत हो रहा है. इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित एसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया है और विभागीय जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : हापुड़ में सड़क हादसा, जीप और बुलेट की टक्कर में दो सगे भाइयों की मौत