ETV Bharat / state

सर, पत्नी बीमार है, छुट्टी दे दीजिए...; दारोगा ने एप्लीकेशन रिजेक्ट कर सिपाही को फटकारा, पत्नी की मौत - Ballia Police Leave Case - BALLIA POLICE LEAVE CASE

पत्नी की असामयिक मौत और छह माह की पुत्री के सिर से मां का साया उठने से मर्माहत सिपाही का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित सिपाही ने सिकंदपुर थानाध्यक्ष दिनेश पाठक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए एसपी को पत्र लिखा है. ये चिट्ठी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Etv Bharat
पत्नी की मौत पर सिपाही का रो-रोकर बुरा हाल. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 1:34 PM IST

Updated : Aug 2, 2024, 4:46 PM IST

बलिया: यूपी के बलिया जनपद के सिकन्दरपुर थाने में तैनात सिपाही को थानाध्यक्ष ने बीमार पत्नी का इलाज कराने के लिए छुट्टी नहीं दी. छुट्टी की अर्जी कैंसिल करने के साथ दारोगा ने सिपाही को फटकार कर भगा दिया. इस बीच घर वालों ने सिपाही की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया. दो दिन बाद जब सिपाही को छुट्टी मिली और वह घर के लिए निकला तो रास्ते में सूचना आ गई कि उसकी पत्नी ने दम तोड़ दिया.

सिपाही प्रदीप कुमार सोनकर ने बताई पूरी कहानी. (Video Credit; ETV Bharat)

पत्नी की असामयिक मौत और छह माह की पुत्री के सिर से मां का साया उठने से मर्माहत सिपाही का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित सिपाही ने सिकंदपुर थानाध्यक्ष दिनेश पाठक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए एसपी को पत्र लिखा है. ये चिट्ठी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

जानकारी के अनुसार कौशांबी जिले के शहजादपुर निवासी सिपाही प्रदीप कुमार सोनकर 2019 बैच के हैं. प्रदीप के छोटे भाई और मां की मानें तो 27 जुलाई को अचानक सिपाही की पत्नी मनीषा की तबीयत खराब हो गई, जिसकी सूचना प्रदीप को दी गई. सूचना के आधार पर प्रदीप ने थानाध्यक्ष से अवकाश की गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने अवकाश के प्रार्थना पत्र को न सिर्फ अस्वीकार कर दिया, बल्कि सिपाही को डांट कर भगा भी दिया.

उधर मनीषा की तबीयत बिगड़ती चली गई. परिजनों ने एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने मनीषा की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. परिजन मनीषा को लेकर स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज पहुंचे. अंततः 29 जुलाई को प्रदीप घर के निकला, लेकिन घर पहुंचने से पूर्व ही पत्नी के मौत की मनहूस सूचना उस तक पहुंच गई.

पत्नी की मौत के बाद सिपाही ने थानाध्यक्ष द्वारा किए गए दुर्व्यवहार व समय से छुट्टी न देकर आफिस से खदेड़ने का आरोप लगाते हुए एसपी समेत अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र व ट्वीट कर न्याय की गुहार लगाई है.

उधर सिकंदरपुर थाने में तैनात कुछ सिपाहियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि थानाध्यक्ष द्वारा अवकाश न देना समझ से परे है. इस बाबत सीओ सिकंदरपुर आशीष मिश्र ने बताया कि सिपाही द्वारा अवकाश का कोई भी लिखित पत्र थाने पर नहीं मिला है, लेकिन ट्वीट के क्रम में मामले की जांच की जा रही है.

बलिया पुलिस अधिक्षक विक्रात वीर ने बताया कि कांस्टेबल की पत्नी की आसामयिक मौत हुई है. गहरा दुख है. छुट्टी को लेकर जो आरोप लगा है, उसकी जांच सिकंदपुर क्षेत्रधिकारी को सौंपी गई है. क्षेत्रधिकारी को मौके पर भेजा दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः एटा में मकान की छत गिरी; दादी और 3 पोतियों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल

बलिया: यूपी के बलिया जनपद के सिकन्दरपुर थाने में तैनात सिपाही को थानाध्यक्ष ने बीमार पत्नी का इलाज कराने के लिए छुट्टी नहीं दी. छुट्टी की अर्जी कैंसिल करने के साथ दारोगा ने सिपाही को फटकार कर भगा दिया. इस बीच घर वालों ने सिपाही की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया. दो दिन बाद जब सिपाही को छुट्टी मिली और वह घर के लिए निकला तो रास्ते में सूचना आ गई कि उसकी पत्नी ने दम तोड़ दिया.

सिपाही प्रदीप कुमार सोनकर ने बताई पूरी कहानी. (Video Credit; ETV Bharat)

पत्नी की असामयिक मौत और छह माह की पुत्री के सिर से मां का साया उठने से मर्माहत सिपाही का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित सिपाही ने सिकंदपुर थानाध्यक्ष दिनेश पाठक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए एसपी को पत्र लिखा है. ये चिट्ठी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

जानकारी के अनुसार कौशांबी जिले के शहजादपुर निवासी सिपाही प्रदीप कुमार सोनकर 2019 बैच के हैं. प्रदीप के छोटे भाई और मां की मानें तो 27 जुलाई को अचानक सिपाही की पत्नी मनीषा की तबीयत खराब हो गई, जिसकी सूचना प्रदीप को दी गई. सूचना के आधार पर प्रदीप ने थानाध्यक्ष से अवकाश की गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने अवकाश के प्रार्थना पत्र को न सिर्फ अस्वीकार कर दिया, बल्कि सिपाही को डांट कर भगा भी दिया.

उधर मनीषा की तबीयत बिगड़ती चली गई. परिजनों ने एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने मनीषा की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. परिजन मनीषा को लेकर स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज पहुंचे. अंततः 29 जुलाई को प्रदीप घर के निकला, लेकिन घर पहुंचने से पूर्व ही पत्नी के मौत की मनहूस सूचना उस तक पहुंच गई.

पत्नी की मौत के बाद सिपाही ने थानाध्यक्ष द्वारा किए गए दुर्व्यवहार व समय से छुट्टी न देकर आफिस से खदेड़ने का आरोप लगाते हुए एसपी समेत अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र व ट्वीट कर न्याय की गुहार लगाई है.

उधर सिकंदरपुर थाने में तैनात कुछ सिपाहियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि थानाध्यक्ष द्वारा अवकाश न देना समझ से परे है. इस बाबत सीओ सिकंदरपुर आशीष मिश्र ने बताया कि सिपाही द्वारा अवकाश का कोई भी लिखित पत्र थाने पर नहीं मिला है, लेकिन ट्वीट के क्रम में मामले की जांच की जा रही है.

बलिया पुलिस अधिक्षक विक्रात वीर ने बताया कि कांस्टेबल की पत्नी की आसामयिक मौत हुई है. गहरा दुख है. छुट्टी को लेकर जो आरोप लगा है, उसकी जांच सिकंदपुर क्षेत्रधिकारी को सौंपी गई है. क्षेत्रधिकारी को मौके पर भेजा दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः एटा में मकान की छत गिरी; दादी और 3 पोतियों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल

Last Updated : Aug 2, 2024, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.