ETV Bharat / state

सोनीपत डिप्टी मेयर मनजीत और उसके साथियों पर इंस्पेक्टर का अपहरण कर मारपीट का आरोप, पुलिस रिमांड पर आरोपी

Inspector assaulted in Sonipat: कांग्रेस के डिप्टी मेयर मनजीत और उसके साथियों पर दिल्ली ईएसआईसी (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) विभाग में तैनात इंस्पेक्टर ने अपहरण और मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी डिप्टी मेयर को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया है.

Inspector assaulted in Sonipat
Inspector assaulted in Sonipat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 29, 2024, 2:20 PM IST

सोनीपत डिप्टी मेयर मनजीत और उसके साथियों पर इंस्पेक्टर का अपहण कर मारपीट का आरोप

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. कांग्रेस के डिप्टी मेयर मनजीत और उसके साथियों पर दिल्ली ईएसआईसी (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) विभाग में तैनात इंस्पेक्टर ने अपहरण और मारपीट का आरोप लगाया है. इंस्पेक्टर की शिकायत पर सोनीपत पुलिस ने डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत और उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.

डिप्टी मेयर पर FIR: मामले में पुलिस ने सोनीपत डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत को एक दिन की रिमांड लेकर पूछताछ भी की है. मंजीत के साथियों से पुलिस की पूछताछ जारी है. एफआईआर के मुताबिक सोनीपत के जवाहरलाल का रहने वाला हरीश दिल्ली में ईएसआईसी (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है. उसके परिजनों ने 26 फरवरी को सोनीपत सिटी थाना पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

इंस्पेक्टर के अपहरण और मारपीट का आरोप: पुलिस ने इंस्पेक्टर के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया. जांच में पता चला कि इंस्पेक्टर हरीश और डिप्टी मेयर दोनों अच्छे दोस्त थे. दोनों के बीच 50 लाख रुपये का लेनदेन भी था. 26 फरवरी को कांग्रेसी डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत और उसके तीन साथियों ने हरीश को घर से बाहर फोन करके बुलाया और उसे मंजीत आपने घर ले गया. उसके बाद मंजीत और उसके तीन साथियों ने हरीश को बंधक बना लिया.

इंस्पेक्टर हरीश ने बताया कि 2 दिन तक बेरहमी से उसकी पिटाई की. इसके बाद उन्होंने हरीश को छोड़ दिया. हरीश ने घर जाकर आपबीती परिजनों से सुनाई. जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सोनीपत सिटी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मंजीत गहलावत को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया. सोनीपत पुलिस फिलहाल कांग्रेसी डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत के अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

एसीपी नर सिंह ने बताया "26 फरवरी को सोनीपत पुलिस को जवाहर नगर के रहने वाले एक परिवार ने शिकायत दी थी कि दिल्ली में ईएसआईसी विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत उनके बेटा हरीश लापता हो गया. इस शिकायत पर हमने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी. हरीश के मुताबिक डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत व उसके साथियों ने उसका अपहरण कर बेरहमी से पीटा था. हरीश और मनजीत के बीच करीब 50 लाख रुपये का लेनदेन है. जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया. अभी सोनीपत पुलिस ने मंजीत को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है और उसके खिलाफ एसटी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है."

ये भी पढ़ें- लंदन में बैठे गैंगस्टर नंदू ने ली नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर साझा किया पोस्ट

ये भी पढ़ें- नफे सिंह राठी मर्डर केस में पूर्व BJP MLA ने दी सफाई, ओमप्रकाश चौटाला ने प्रशासन पर जमकर निकाला गुस्सा

सोनीपत डिप्टी मेयर मनजीत और उसके साथियों पर इंस्पेक्टर का अपहण कर मारपीट का आरोप

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. कांग्रेस के डिप्टी मेयर मनजीत और उसके साथियों पर दिल्ली ईएसआईसी (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) विभाग में तैनात इंस्पेक्टर ने अपहरण और मारपीट का आरोप लगाया है. इंस्पेक्टर की शिकायत पर सोनीपत पुलिस ने डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत और उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.

डिप्टी मेयर पर FIR: मामले में पुलिस ने सोनीपत डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत को एक दिन की रिमांड लेकर पूछताछ भी की है. मंजीत के साथियों से पुलिस की पूछताछ जारी है. एफआईआर के मुताबिक सोनीपत के जवाहरलाल का रहने वाला हरीश दिल्ली में ईएसआईसी (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है. उसके परिजनों ने 26 फरवरी को सोनीपत सिटी थाना पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

इंस्पेक्टर के अपहरण और मारपीट का आरोप: पुलिस ने इंस्पेक्टर के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया. जांच में पता चला कि इंस्पेक्टर हरीश और डिप्टी मेयर दोनों अच्छे दोस्त थे. दोनों के बीच 50 लाख रुपये का लेनदेन भी था. 26 फरवरी को कांग्रेसी डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत और उसके तीन साथियों ने हरीश को घर से बाहर फोन करके बुलाया और उसे मंजीत आपने घर ले गया. उसके बाद मंजीत और उसके तीन साथियों ने हरीश को बंधक बना लिया.

इंस्पेक्टर हरीश ने बताया कि 2 दिन तक बेरहमी से उसकी पिटाई की. इसके बाद उन्होंने हरीश को छोड़ दिया. हरीश ने घर जाकर आपबीती परिजनों से सुनाई. जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सोनीपत सिटी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मंजीत गहलावत को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया. सोनीपत पुलिस फिलहाल कांग्रेसी डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत के अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

एसीपी नर सिंह ने बताया "26 फरवरी को सोनीपत पुलिस को जवाहर नगर के रहने वाले एक परिवार ने शिकायत दी थी कि दिल्ली में ईएसआईसी विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत उनके बेटा हरीश लापता हो गया. इस शिकायत पर हमने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी. हरीश के मुताबिक डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत व उसके साथियों ने उसका अपहरण कर बेरहमी से पीटा था. हरीश और मनजीत के बीच करीब 50 लाख रुपये का लेनदेन है. जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया. अभी सोनीपत पुलिस ने मंजीत को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है और उसके खिलाफ एसटी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है."

ये भी पढ़ें- लंदन में बैठे गैंगस्टर नंदू ने ली नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर साझा किया पोस्ट

ये भी पढ़ें- नफे सिंह राठी मर्डर केस में पूर्व BJP MLA ने दी सफाई, ओमप्रकाश चौटाला ने प्रशासन पर जमकर निकाला गुस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.