ETV Bharat / state

पुलिस टॉर्चर से सगे भाइयों की आत्महत्या मामले में आरोपी दारोगा गिरफ्तार, जानें पूरा मामला - home guard and farmer suicide - HOME GUARD AND FARMER SUICIDE

पुलिस टॉर्चर से परेशान होकर सगे भाई किसान और होमगार्ड ने आत्महत्या की थी. पुलिस ने तीन दिन में इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया.

Etv Bharat
आरोपी दारोगा हरिओम अग्निहोत्री गिरफ्तार (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 1:37 PM IST

Updated : Jun 26, 2024, 10:38 PM IST

आगरा: जिले में किसान और होमगार्ड की आत्महत्या के मामले में मंगलवार की देर रात कार्रवाई की गई. पुलिस ने हाथरस जिले में दबिश देकर सादाबाद थाना के निलंबित दारोगा हरिओम अग्निहोत्री को गिरफ्तार किया है. मृतक होमगार्ड के अंतिम संस्कार और केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल की तल्खी के बाद आगरा पुलिस ने ये कार्रवाई की है. पुलिस बुधवार आरोपी दारोगा को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी. इस मामले में सादाबाद थाना के तत्कालीन निलंबित प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार भी नामजद हैं. क्योंकि, सादाबाद पुलिस के टॉर्चर और अवैध वसूली से आहत सगे भाईयों ने आत्महत्या की थी. आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने जब मंगलवार की दोपहर में मृतक होमगार्ड के शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार किया, तो पुलिस और प्रशासन में खलबली मच गई थी. इस मामले में बरहन थाना में खंदौली थाना के गांव नहर्रा निवासी जसवंत कुमार उर्फ पप्पू चौहान ने मुकदमा दर्ज कराया है.

बता दें, कि सादाबाद पुलिस की अवैध वसूली और टॉर्चर से परेशान होकर बरहन थाना के गांव रुपधनू निवासी 45 वर्षीय किसान संजय सिंह ने 22 जून को आत्महत्या कर ली थी. किसान संजय सिंह ने पुलिस की पिटाई, डर और परिवार की बेइज्जती के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया था. परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुदकमा दर्ज करने की बात कही थी लेकिन, तहरीर के बाद भी बरहन थाना में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ.

किसान संजय सिंह के बडे भाई होमगार्ड 50 वर्षीय प्रमोद ने टॉचर करने वाले पुलिसकर्मियों को सजा दिलाने और मुकदमा दर्ज कराने की मांग की पैरवी की. लेकिन, कहीं से कोई मदद नहीं मिली. जबकि, सादाबाद पुलिस लगातार उसे कॉल करके बुला रही थी. जब कहीं से होमगार्ड प्रमोद सिंह को न्याय की उम्मीद नहीं दिखी, तो सोमवार की दोपहर भाई संजय ने जहां आत्महत्या की थी, होमगार्ड प्रमोद सिंह ने भी वहीं अपनी जान दे दी. इस पर खूब हंगामा भी हुआ था. केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल भी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने परिजन और ग्रामीणों से बात की. तब होमगार्ड का अंतिम संस्कार किया गया.


इसे भी पढ़े- पुलिस टॉर्चर से आहत पहले किसान ने दी जान, दोषियों पर कार्रवाई न होने से नाराज होमगार्ड भाई ने भी उसी जगह दे दी जान - home guard suicide

आरोपी दारोगा गिरफ्तार: डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि, पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में बरहन थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था. बरहन थाना पुलिस ने मंगलवार रात हाथरस में दबिश देकर आरोपी दरोगा हरिओम अग्निहोत्री गिरफ्तार कर लिया है. उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. अभी सादाबाद थाना के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक की भूमिका की जांच की जा रही है.


मंत्री एसपी बघेल ने सीएम योगी से की बात: केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जब गांव रुपधनू पहुंचे, तो उन्होंने परिवार को सांत्वना दी. इसके साथ ही परिवार और ग्रामीणों को होमगार्ड प्रमोद के अंतिम संस्कार के लिए राजी किया गया. इसके बाद मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने एसीपी एत्मादपुर सुकन्या शर्मा से बातचीत की. जिसमें उन्होंने पुलिस टॉर्चर से आहत्महत्या करने बात पर हामी भरी. इस पर मंत्री ने कहा, कि आपको मुकदमा दर्ज करना चाहिए था. चाहे बाद में एफआर लगा देतीं. केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने सीएम योगी से बात की. इसके बाद उन्होंने एसपी हाथरस से फोन पर कहा, कि आपका दारोगा अब बरहन पुलिस का मुल्जिम है. उसे बरहन पुलिस को सौंपें.

ग्रामीणों का आरोप, नशे में थे तहसीलदार और कानूनगो: केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल से ग्रामीणों ने एसडीएम एत्मादपुर, तहसीलदार व कानूनगो पर देरी से आने की शिकायत की. इसके साथ ही आरोप लगाया कि, तहसीलदार और कानूनगो नशे की हालत में थे. जिस पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने लेखपाल को तत्काल निलंबित करने के लिए कहा है.

दिनभर किया था ग्रामीणों ने हंगामा: किसान और होमगार्ड भाईयों की आत्महत्या की वजह से मंगलवार को ग्रामीणों ने हंगामा किया था. आर्थिक मदद का चैक मृतक आश्रित परिवार ने लेने से इनकार करके होमगार्ड के शव का अंतिम संस्कार भी नहीं करने का ऐलान किया था. परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. मंगलवार शाम लोकसभा सत्र चलने के बाबजूद आगरा सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल भी गांव रुपधनू में पहुंचे. केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने सीएम योगी और उनके ओएसडी सरवन बघेल से बातचीत की. उन्होंने प्रमोद की पत्नी और उनके पिता को 5-5 लाख का मुआवजा दिलाया. आक्रोशित ग्रामीणों से कहा कि, दोषी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार व दरोगा हरिओम अग्निहोत्री जेल जाएंगे. मृतक होमगार्ड प्रमोद को होमगार्ड कमांडेंट ने 5 लाख आर्थिक मदद और बालिग होने पर बेटे को नौकरी मिलेगी.


होमगार्ड प्रमोद ने आत्महत्या से पहले 12 लाइन का सुसाइड नोट लिखा है. होमगार्ड की आत्महत्या करने पर ग्रामीणों में कई घंटे तक हंगामा और नारेबाजी की थी. बमुश्किल पुलिस ने समझाकर होमगार्ड का शव फंदे से नीचे उतारा तो उसकी कलाई में सुसाइड नोट बांध लिया था. डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार ने बताया, कि सुसाइड नोट की जांच की जा रही है.

यह था मामला: बता दें कि, बरहन के गांव रूपपुर निवासी किसान संजय सिंह का साला सादाबाद में एक युवती को भगा कर ले गया है. सादाबाद थाना में इसका मुकदमा दर्ज है. सादाबाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए संजय सिंह को उठाया था. आरोप है कि, सादाबाद पुलिस ने संजय सिंह को यातनाएं दी थीं. उसे दो दिन अवैध रूप से हवालात में रखा. धमकाया. रुपये भी लिए और बाद में शांति भंग में चालान कर उसे छोड़ा था. धमकी दी थी कि, अगर युवती नहीं मिली तो फिर सादाबाद थाना ले आएंगे. उसे शनिवार 22 जून को पुलिस ने फिर से बुलाया था. पुलिस टॉर्चर से आहत होकर संजय ने शनिवार को अपने गांव में खेत में आत्महत्या कर ली थी.

यह भी पढ़े-होमगार्ड ने सुसाइड नोट में लिखा-पुलिस से पंगा लेने की मैंने भूल की; केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के मनाने पर परिजनों ने किया अंतिम संस्कार - home guard suicide note

आगरा: जिले में किसान और होमगार्ड की आत्महत्या के मामले में मंगलवार की देर रात कार्रवाई की गई. पुलिस ने हाथरस जिले में दबिश देकर सादाबाद थाना के निलंबित दारोगा हरिओम अग्निहोत्री को गिरफ्तार किया है. मृतक होमगार्ड के अंतिम संस्कार और केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल की तल्खी के बाद आगरा पुलिस ने ये कार्रवाई की है. पुलिस बुधवार आरोपी दारोगा को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी. इस मामले में सादाबाद थाना के तत्कालीन निलंबित प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार भी नामजद हैं. क्योंकि, सादाबाद पुलिस के टॉर्चर और अवैध वसूली से आहत सगे भाईयों ने आत्महत्या की थी. आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने जब मंगलवार की दोपहर में मृतक होमगार्ड के शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार किया, तो पुलिस और प्रशासन में खलबली मच गई थी. इस मामले में बरहन थाना में खंदौली थाना के गांव नहर्रा निवासी जसवंत कुमार उर्फ पप्पू चौहान ने मुकदमा दर्ज कराया है.

बता दें, कि सादाबाद पुलिस की अवैध वसूली और टॉर्चर से परेशान होकर बरहन थाना के गांव रुपधनू निवासी 45 वर्षीय किसान संजय सिंह ने 22 जून को आत्महत्या कर ली थी. किसान संजय सिंह ने पुलिस की पिटाई, डर और परिवार की बेइज्जती के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया था. परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुदकमा दर्ज करने की बात कही थी लेकिन, तहरीर के बाद भी बरहन थाना में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ.

किसान संजय सिंह के बडे भाई होमगार्ड 50 वर्षीय प्रमोद ने टॉचर करने वाले पुलिसकर्मियों को सजा दिलाने और मुकदमा दर्ज कराने की मांग की पैरवी की. लेकिन, कहीं से कोई मदद नहीं मिली. जबकि, सादाबाद पुलिस लगातार उसे कॉल करके बुला रही थी. जब कहीं से होमगार्ड प्रमोद सिंह को न्याय की उम्मीद नहीं दिखी, तो सोमवार की दोपहर भाई संजय ने जहां आत्महत्या की थी, होमगार्ड प्रमोद सिंह ने भी वहीं अपनी जान दे दी. इस पर खूब हंगामा भी हुआ था. केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल भी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने परिजन और ग्रामीणों से बात की. तब होमगार्ड का अंतिम संस्कार किया गया.


इसे भी पढ़े- पुलिस टॉर्चर से आहत पहले किसान ने दी जान, दोषियों पर कार्रवाई न होने से नाराज होमगार्ड भाई ने भी उसी जगह दे दी जान - home guard suicide

आरोपी दारोगा गिरफ्तार: डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि, पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में बरहन थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था. बरहन थाना पुलिस ने मंगलवार रात हाथरस में दबिश देकर आरोपी दरोगा हरिओम अग्निहोत्री गिरफ्तार कर लिया है. उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. अभी सादाबाद थाना के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक की भूमिका की जांच की जा रही है.


मंत्री एसपी बघेल ने सीएम योगी से की बात: केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जब गांव रुपधनू पहुंचे, तो उन्होंने परिवार को सांत्वना दी. इसके साथ ही परिवार और ग्रामीणों को होमगार्ड प्रमोद के अंतिम संस्कार के लिए राजी किया गया. इसके बाद मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने एसीपी एत्मादपुर सुकन्या शर्मा से बातचीत की. जिसमें उन्होंने पुलिस टॉर्चर से आहत्महत्या करने बात पर हामी भरी. इस पर मंत्री ने कहा, कि आपको मुकदमा दर्ज करना चाहिए था. चाहे बाद में एफआर लगा देतीं. केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने सीएम योगी से बात की. इसके बाद उन्होंने एसपी हाथरस से फोन पर कहा, कि आपका दारोगा अब बरहन पुलिस का मुल्जिम है. उसे बरहन पुलिस को सौंपें.

ग्रामीणों का आरोप, नशे में थे तहसीलदार और कानूनगो: केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल से ग्रामीणों ने एसडीएम एत्मादपुर, तहसीलदार व कानूनगो पर देरी से आने की शिकायत की. इसके साथ ही आरोप लगाया कि, तहसीलदार और कानूनगो नशे की हालत में थे. जिस पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने लेखपाल को तत्काल निलंबित करने के लिए कहा है.

दिनभर किया था ग्रामीणों ने हंगामा: किसान और होमगार्ड भाईयों की आत्महत्या की वजह से मंगलवार को ग्रामीणों ने हंगामा किया था. आर्थिक मदद का चैक मृतक आश्रित परिवार ने लेने से इनकार करके होमगार्ड के शव का अंतिम संस्कार भी नहीं करने का ऐलान किया था. परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. मंगलवार शाम लोकसभा सत्र चलने के बाबजूद आगरा सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल भी गांव रुपधनू में पहुंचे. केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने सीएम योगी और उनके ओएसडी सरवन बघेल से बातचीत की. उन्होंने प्रमोद की पत्नी और उनके पिता को 5-5 लाख का मुआवजा दिलाया. आक्रोशित ग्रामीणों से कहा कि, दोषी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार व दरोगा हरिओम अग्निहोत्री जेल जाएंगे. मृतक होमगार्ड प्रमोद को होमगार्ड कमांडेंट ने 5 लाख आर्थिक मदद और बालिग होने पर बेटे को नौकरी मिलेगी.


होमगार्ड प्रमोद ने आत्महत्या से पहले 12 लाइन का सुसाइड नोट लिखा है. होमगार्ड की आत्महत्या करने पर ग्रामीणों में कई घंटे तक हंगामा और नारेबाजी की थी. बमुश्किल पुलिस ने समझाकर होमगार्ड का शव फंदे से नीचे उतारा तो उसकी कलाई में सुसाइड नोट बांध लिया था. डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार ने बताया, कि सुसाइड नोट की जांच की जा रही है.

यह था मामला: बता दें कि, बरहन के गांव रूपपुर निवासी किसान संजय सिंह का साला सादाबाद में एक युवती को भगा कर ले गया है. सादाबाद थाना में इसका मुकदमा दर्ज है. सादाबाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए संजय सिंह को उठाया था. आरोप है कि, सादाबाद पुलिस ने संजय सिंह को यातनाएं दी थीं. उसे दो दिन अवैध रूप से हवालात में रखा. धमकाया. रुपये भी लिए और बाद में शांति भंग में चालान कर उसे छोड़ा था. धमकी दी थी कि, अगर युवती नहीं मिली तो फिर सादाबाद थाना ले आएंगे. उसे शनिवार 22 जून को पुलिस ने फिर से बुलाया था. पुलिस टॉर्चर से आहत होकर संजय ने शनिवार को अपने गांव में खेत में आत्महत्या कर ली थी.

यह भी पढ़े-होमगार्ड ने सुसाइड नोट में लिखा-पुलिस से पंगा लेने की मैंने भूल की; केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के मनाने पर परिजनों ने किया अंतिम संस्कार - home guard suicide note

Last Updated : Jun 26, 2024, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.