दुर्ग : छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने दुर्ग संसदीय क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान रीना बाबासाहेब कंगाले ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही स्ट्रांगरूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. रीना बाबासाहेब कंगाले ने मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे,सुरक्षा बल, मतगणना और डाक मतपत्रों की गणना की तैयारियों के बारे में जानकारी ली.
4 जून को होगी मतगणना : आपको बता दें कि दुर्ग लोकसभा क्षेत्र चुनाव की मतगणना 4 जून को होनी है. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने नेहरू नगर स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान दुर्ग कलेक्टर ऋषि प्रकाश चौधरी और दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला समेत आला अधिकारी मौजूद थे.
''जहां स्ट्रांग रूम बना है दुर्ग लोकसभा में हुए मतदान को लेकर उसका निरीक्षण करने आई हूं. सारी व्यवस्था कर ली गई है. 4 जून को मतगणना की जाएगी.''- रीना बाबा साहेब कंगाले, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,छत्तीसगढ़
मतगणना की जानी प्रक्रिया : अफसरों ने इस दौरान मतगणना तिथि को मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं में लगे सभी कर्मचारियों को भी पास जारी करने के निर्देश दिए. साथ ही मतगणना कक्ष में राजनीतिक दलों के एजेंट्स के लिए समुचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया सेंटर में आवश्यक सुविधाएं, गणना के लिए मतगणना सामग्री, डाक मतपत्रों की गणना, ईवीएम में दर्ज मतों की गणना, वीवीपीएटी स्लीप गणना, मतगणना की समाप्ति के बाद ईवीएम और निर्वाचन सामग्री को मुहरबंद करने और परिणाम की घोषणा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.