ETV Bharat / state

भिलाई में महिला ने ऑनलाइन मंगाई बिरयानी, पैकेट खोला तो उड़े होश - INSECTS IN BIRYANI

यदि आप ऑनलाइन ऑर्डर कर अपना मनपसंद खाना मंगा रहे हैं तो एक बार उसकी जांच जरूर करें.

INSECTS IN BIRYANI IN BHILAI
वेज बिरयानी में कीडे़ (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 21, 2024, 9:15 AM IST

Updated : Nov 21, 2024, 9:36 AM IST

भिलाई: हाउसिंग बोर्ड भिलाई की रहने वाली महिला आरती सहारे ने सोमवार को ऑनलाइन डिलीवरी साइट के जरिए वेज बिरयानी ऑर्डर की. ऑर्डर मिलने के बाद खाने के लिए जब बिरयानी और रायता थाली में डाला और खाने लगी तो उसमें से इल्लियां निकलने लगी. जिसके बाद उनके होश उड़ गए.

वेज बिरयानी में कीडे़: महिला के मुताबिक उसने सुपेला स्थित रेस्टोरेंट से वेज बिरयानी मंगाई थी. जिसका एक्सपीरियंस काफी बुरा रहा. जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग और एसडीएम ऑफिस में की.

बिरयानी या कोई भी खाने की चीज ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगाये तो बहुत ही सावधानी बरतें. इस मामले में रेस्टोरेंट पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए: आरती सहारे

रेस्टोरेंट मालिक ने बताया षड़यंत्र: जिस रेस्टोरेंट से मंगाई बिरयानी से कीड़े निकलने का आरोप महिला ने लगाया, उसके मालिक बॉबी खान ने आरोपों को झूठा करार दिया. उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल से वे रेस्टोरेंट चला रहे हैं. रेस्टोरेंट काफी हाईटेक है. लाइव किचन है, रेगुलर गेस्ट हैं. पूरे किचन में सीसीटीवी लगा है. संचालक ने बताया कि हम जो पैक कर ऑनलाइन डिलीवरी वाले को देते हैं वो पूरा सील पैक रहता है. यहां से पैक निकलने के बाद क्या होता है ये हम नहीं कह सकते. रेस्टोरेंट संचालक ने इसे साजिश करार दिया.

वेज बिरयानी में कीडे़ निकलने का आरोप (ETV Bharat Chhattisgarh)

कुछ लोग हमारे रेस्टोरेंट का नाम खराब करने के लिए इस तरह का काम कर रहे हैं. कुछ लोगों ने हमसे पैसों की भी मांग की. हमने नहीं दिया तो ऐसी हरकत कर रहे हैं: बॉबी खान, रेस्टोरेंट मालिक

खाद्य विभाग ने जांच के लिए भेजा किचन से मिला सैंपल: खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारी नारद कोमरे ने बताया कि शिकायत मिली थी कि ऑनलाइन ऑर्डर कर बिरयानी मंगाई गई जिसमें जिंदा कीड़े मिले थे. इस शिकायत पर जांच के लिए टीम होटल पहुंची. किचन की जांच के दौरान पता चला कि साफ सफाई नहीं थी. वेज नॉनवेज की सामग्री एक साथ रखी हुई थी. मैदा में कीड़े लगे हुए थे. इसका नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

छत्तीसगढ़ में पटवारी और दो अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई
भिलाई में लोगों का बवाल, लूट के आरोपी को जेल में पीटने का लगाया आरोप
बलौदाबाजार किन्नर हत्याकांड का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार, 12 लाख देकर करवाई गई हत्या

भिलाई: हाउसिंग बोर्ड भिलाई की रहने वाली महिला आरती सहारे ने सोमवार को ऑनलाइन डिलीवरी साइट के जरिए वेज बिरयानी ऑर्डर की. ऑर्डर मिलने के बाद खाने के लिए जब बिरयानी और रायता थाली में डाला और खाने लगी तो उसमें से इल्लियां निकलने लगी. जिसके बाद उनके होश उड़ गए.

वेज बिरयानी में कीडे़: महिला के मुताबिक उसने सुपेला स्थित रेस्टोरेंट से वेज बिरयानी मंगाई थी. जिसका एक्सपीरियंस काफी बुरा रहा. जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग और एसडीएम ऑफिस में की.

बिरयानी या कोई भी खाने की चीज ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगाये तो बहुत ही सावधानी बरतें. इस मामले में रेस्टोरेंट पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए: आरती सहारे

रेस्टोरेंट मालिक ने बताया षड़यंत्र: जिस रेस्टोरेंट से मंगाई बिरयानी से कीड़े निकलने का आरोप महिला ने लगाया, उसके मालिक बॉबी खान ने आरोपों को झूठा करार दिया. उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल से वे रेस्टोरेंट चला रहे हैं. रेस्टोरेंट काफी हाईटेक है. लाइव किचन है, रेगुलर गेस्ट हैं. पूरे किचन में सीसीटीवी लगा है. संचालक ने बताया कि हम जो पैक कर ऑनलाइन डिलीवरी वाले को देते हैं वो पूरा सील पैक रहता है. यहां से पैक निकलने के बाद क्या होता है ये हम नहीं कह सकते. रेस्टोरेंट संचालक ने इसे साजिश करार दिया.

वेज बिरयानी में कीडे़ निकलने का आरोप (ETV Bharat Chhattisgarh)

कुछ लोग हमारे रेस्टोरेंट का नाम खराब करने के लिए इस तरह का काम कर रहे हैं. कुछ लोगों ने हमसे पैसों की भी मांग की. हमने नहीं दिया तो ऐसी हरकत कर रहे हैं: बॉबी खान, रेस्टोरेंट मालिक

खाद्य विभाग ने जांच के लिए भेजा किचन से मिला सैंपल: खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारी नारद कोमरे ने बताया कि शिकायत मिली थी कि ऑनलाइन ऑर्डर कर बिरयानी मंगाई गई जिसमें जिंदा कीड़े मिले थे. इस शिकायत पर जांच के लिए टीम होटल पहुंची. किचन की जांच के दौरान पता चला कि साफ सफाई नहीं थी. वेज नॉनवेज की सामग्री एक साथ रखी हुई थी. मैदा में कीड़े लगे हुए थे. इसका नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

छत्तीसगढ़ में पटवारी और दो अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई
भिलाई में लोगों का बवाल, लूट के आरोपी को जेल में पीटने का लगाया आरोप
बलौदाबाजार किन्नर हत्याकांड का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार, 12 लाख देकर करवाई गई हत्या
Last Updated : Nov 21, 2024, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.