लखनऊ : राजधानी के ठाकुरगंज थानाक्षेत्र में गुरुवार को घर के बाहर खेल रहे मासूम के गुब्बारा फुलाते समय फूटकर गले में फंस गया. इससे मासूम को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. बच्चे को बेचैन देखकर परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने हालात गंभीर देखते हुए ट्राॅमा के लिए रेफर कर दिया. ट्राॅमा सेंटर पहुंचते ही डॉक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया.
बच्चे के पिता विनय गुप्ता ने बताया कि वह ठाकुरगंज दौलतगंज के काशी विहार फूलमती मंदिर के पास परिवार के साथ रहते हैं. वह कैटरिंग का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि उनका ढाई साल का बेटा शिवांश गुरुवार दोपहर घर के बाहर खेल रहा था. बच्चे को परिजनों ने गुब्बारा पकड़ा दिया था, जिसे वह मुंह से फूला रहा था. फुलाते वक्त गुब्बारा फटकर गले में जाकर फंस गया, जिससे बच्चे को सांस लेने में तकलीफ होने लगी.
उन्होंने बताया कि कुछ ही देर में वह इधर-उधर दौड़ने बाद गिर गया. यह देख परिजन दौड़े और उसे उठाकर घर के अंदर लाए. गले के अंदर फंसे गुब्बारे को निकालने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए. बच्चे को लेकर पहले नजदीकी निजी अस्पताल ले गए, जहां डाॅक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर भेज दिया. परिजन बच्चे को लेकर ट्रॉमा सेंटर गए थे, लेकिन वहां पर जांच बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया. पिता विनय ने बताया कि उनका एक और चार माह का बेटा है. परिजनों ने पंचनामा करवाकर शव का अंतिम संस्कार करवा दिया.
यह भी पढ़ें : फुलाते समय सांस की नली में जाकर फंस गया गुब्बारा, दो साल के बच्चे की मौत