मिर्जापुर : जनपद में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. घर में खेल रही मासूम बच्ची पानी भरे स्टील के ड्रम में डूब गई. परिजनों ने मासूम बच्ची को आनन-फानन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. बच्ची की अचानक मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिजनों ने बताया कि मड़िहान थाना क्षेत्र के सुगापाख गांव के रहने वाले संतोष आदिवासी का परिवार सुबह घर के कामकाज में लगा हुआ था. इस दौरान दो वर्षीय बेटी रिया आंगन में खेल रही थी. खेलते-खेलते मासूम पानी से भरे स्टील के ड्रम में चली गई. कुछ देर बाद रिया के न दिखने पर परिजनों ने ढूंढना शुरू किया. काफी देर बाद घरवालों की नजर ड्रम पर पड़ी. जिसके बाद परिजन बच्ची को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान ले गए, जहां देखते ही डाॅक्टर आरएस वर्मा ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. मौत की जानकारी होने पर परिजन का रो-रो कर हाल बेहाल है. वहीं मासूम की मौत की सूचना के बाद आस-पास के लोग भी काफी दुखी हैं. मासूम की दादी ने बताया कि पिता संतोष कुमार मजदूरी का काम करते हैं. सुबह 9 बजे रिया खेल रही थी. इस दौरान ड्रम में डूबने से उसकी मौत हो गई है. बच्ची डूब गई थी. बाद में घर वाले लोग इधर-उधर तलाशने लगे नहीं मिली तो ड्रम में देखा. जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान के डाॅक्टर आरएस वर्मा ने बताया कि बच्ची को परिजन अस्पताल लाए थे. देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया है. परिजन स्टील के ड्रम के पानी में डूबने की बात कह रहे थे. फिलहाल परिजन मासूम को घर ले गए हैं.
तालाब में डूबने से 15 साल की लड़की की मौत
फिरोजाबाद: वहीं यूपी के फिरोजाबाद जिले के टूण्डला इलाके के गांव जरौली कलां में सोमवार को 15 साल की लकड़ी की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मृतक तालाब में सिंघाड़ा तोड़ने गई थी. तभी उसका पैर फिसला और वह डूब गई. आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया. परिजन मौके पर पहुंचकर बाहर निकाला तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं खास बात ये है कि जिस लड़की की मौत हुई उसके चचेरे भाई की सोमवार को ही शादी होने थी. लेकिन हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गयीं है. कुछ चुनिंदा लोग ही बारात में गए .
यह भी पढ़ें : मथुरा में मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़, ड्रिप और इंजेक्शन लगाता मिला नाबालिग; VIDEO - Fake doctor in Mathura