ETV Bharat / state

घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिजनों ने हत्या की आशंका के चलते शव थाने के सामने रख किया प्रदर्शन - Youth died during treatment

श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर के एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. घायल अवस्था में मिले युवक की मौत पर परिजनों को आशंका है कि उसकी हत्या की गई है. इसे लेकर परिजनों ने शव को थाने के सामने रख प्रदर्शन किया.

Youth died during treatment
शव थाने के सामने रख किया प्रदर्शन (ETV Bharat Sriganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 16, 2024, 5:36 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले के गजसिंहपुर से जोरावरसिंहपुरा रोड पर करीब एक पखवाड़े पहले सड़क पर घायल मिले युवक की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. परिजनों ने गुरुवार को शव के साथ गजसिंहपुर थाने पर धरना लगा दिया. परिजनों का आरोप है कि मौत सड़क हादसे में नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है.

जयपुर से शव सीधा ले आए थाना: आपको बता दें कि गजसिंहपुर के नजदीक गांव 11 एफ का युवक गगनदीप सिंह 1 मई को गजसिंहपुर से जोरावरसिंहपुरा रोड पर जा रहा था. इस दौरान परिजनों को उसके सड़क पर घायल हालत में पड़े होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचे परिजन उसे पहले गजसिंहपुर अस्पताल ले गए. जहां से उसे श्रीगंगानगर और फिर हायर सेंटर जयपुर रैफर कर दिया गया और जयपुर में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

पढ़ें: संदिग्ध हालत में मिला एक युवक का शव, परिजनों का आरोप- हत्या की गई, पुलिस कर रही जांच - Dead Body In Barmer

इस पर परिजनों ने रात को उसका शव लिया और गजसिंहपुर के लिए रवाना हो गए. आज गजसिंहपुर पहुंचकर इन लोगों ने गजसिंहपुर थाने के बाहर धरना लगा दिया. परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की मौत सड़क हादसे में नहीं हुई है बल्कि उसकी हत्या की गई है. परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की और मामले का खुलासा नहीं होने तक शव नहीं उठाने की चेतावनी दी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने थाने का गेट बंद कर लिया, लेकिन परिजन ट्रैक्टर-ट्रॉली पर शव लेकर गजसिंहपुर थाने के बाहर ही बैठ गए.

पढ़ें: घर से ससुराल के लिए निकले शख्स का 3 दिन बाद मिला शव, परिजनों ने दर्ज कराया हत्या का मामला - Dead Body Found In Bharatpur

सूचना मिलने पर श्रीकरणपुर डीवाईएसपी संजीव चौहान मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की. उन्होंने परिजनों से समझाइश की और मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया. जिसके बाद परिजन शांत हुए और शव उठाने को राजी हो गए. आपको बता दें कि पुलिस ने सड़क हादसे का मामला दर्ज कर रखा है और अब थाना प्रभारी राकेश सांखला को जांच दी गई है.

श्रीगंगानगर. जिले के गजसिंहपुर से जोरावरसिंहपुरा रोड पर करीब एक पखवाड़े पहले सड़क पर घायल मिले युवक की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. परिजनों ने गुरुवार को शव के साथ गजसिंहपुर थाने पर धरना लगा दिया. परिजनों का आरोप है कि मौत सड़क हादसे में नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है.

जयपुर से शव सीधा ले आए थाना: आपको बता दें कि गजसिंहपुर के नजदीक गांव 11 एफ का युवक गगनदीप सिंह 1 मई को गजसिंहपुर से जोरावरसिंहपुरा रोड पर जा रहा था. इस दौरान परिजनों को उसके सड़क पर घायल हालत में पड़े होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचे परिजन उसे पहले गजसिंहपुर अस्पताल ले गए. जहां से उसे श्रीगंगानगर और फिर हायर सेंटर जयपुर रैफर कर दिया गया और जयपुर में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

पढ़ें: संदिग्ध हालत में मिला एक युवक का शव, परिजनों का आरोप- हत्या की गई, पुलिस कर रही जांच - Dead Body In Barmer

इस पर परिजनों ने रात को उसका शव लिया और गजसिंहपुर के लिए रवाना हो गए. आज गजसिंहपुर पहुंचकर इन लोगों ने गजसिंहपुर थाने के बाहर धरना लगा दिया. परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की मौत सड़क हादसे में नहीं हुई है बल्कि उसकी हत्या की गई है. परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की और मामले का खुलासा नहीं होने तक शव नहीं उठाने की चेतावनी दी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने थाने का गेट बंद कर लिया, लेकिन परिजन ट्रैक्टर-ट्रॉली पर शव लेकर गजसिंहपुर थाने के बाहर ही बैठ गए.

पढ़ें: घर से ससुराल के लिए निकले शख्स का 3 दिन बाद मिला शव, परिजनों ने दर्ज कराया हत्या का मामला - Dead Body Found In Bharatpur

सूचना मिलने पर श्रीकरणपुर डीवाईएसपी संजीव चौहान मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की. उन्होंने परिजनों से समझाइश की और मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया. जिसके बाद परिजन शांत हुए और शव उठाने को राजी हो गए. आपको बता दें कि पुलिस ने सड़क हादसे का मामला दर्ज कर रखा है और अब थाना प्रभारी राकेश सांखला को जांच दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.