ETV Bharat / state

छपरा सिविल कोर्ट में चाकू से वार कर किया घायल, पुलिस ने एक को दबोचा

Stabbing In Chapra: छपरा सिविल कोर्ट में चाकूबाजी का मामला सामने आया है. जहां जमीन विवाद में एक शख्स को बदमाशों ने चाकू से वार कर घायल कर दिया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 21, 2024, 9:24 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा कोर्ट में आज बुधवार को उस समय अफरातफरी का माहौल कायम हो गया, जब दो पक्षों के बीच चाकूबाजी की घटना हो गई. कोर्ट में तारीख पर पहुंचे दो पक्षों में जमकर झड़प हुई. जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को चाकू मार कर घायल कर दिया. वहीं उसका एक अन्य साथी भी मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर लिया.

छपरा सिविल कोर्ट परिसर में चाकूबाजी: घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी व एसआई राहुल कुमार भी दलबल के साथ पहुंचकर घटना के संदर्भ में घायलों से जानकारी प्राप्त की. कोर्ट परिसर से पुलिस ने चाकू मारने वाले के पिता भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्याम चौक मोहल्ला निवासी चंद्र भूषण प्रसाद को गिरफ्तार किया है जबकि उनका बेटा रजनीश कुमार मौके से फरार हो गया है. हालांकि देर शाम तक प्राथमिकी प्रक्रिया जारी थी.

घायल युवक खतरे से बाहर: बताया जाता है कि कोर्ट का कार्य होने के बाद शाम के समय जब पुलिसकर्मी इधर-उधर हुए तो दोनों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को चाकू से वार कर घायल कर दिया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायल युवक की स्थिति को खतरे से बाहर बताया.

जमीन विवाद को लेकर विवाद: घायल की पहचान नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा निवासी स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद यादव का पुत्र हरिशंकर राय व दूसरा छोटा तेलपा निवासी उमेश प्रसाद के रूप में की गई. इस मामले में हरिशंकर राय ने बताया कि "उमेश कुमार का चंद्रभूषण प्रसाद के बीच जमीन विवाद व चार लाख रुपये को लेकर पिछले कई वर्षों से झगड़ा चला रहा है. इसकी रंजीश में वारदात को अंजाम दिया." मामला न्यायालय में है जिसको लेकर दोनों पक्ष बुधवार को कोर्ट पहुंचे थे.

छपरा: बिहार के छपरा कोर्ट में आज बुधवार को उस समय अफरातफरी का माहौल कायम हो गया, जब दो पक्षों के बीच चाकूबाजी की घटना हो गई. कोर्ट में तारीख पर पहुंचे दो पक्षों में जमकर झड़प हुई. जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को चाकू मार कर घायल कर दिया. वहीं उसका एक अन्य साथी भी मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर लिया.

छपरा सिविल कोर्ट परिसर में चाकूबाजी: घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी व एसआई राहुल कुमार भी दलबल के साथ पहुंचकर घटना के संदर्भ में घायलों से जानकारी प्राप्त की. कोर्ट परिसर से पुलिस ने चाकू मारने वाले के पिता भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्याम चौक मोहल्ला निवासी चंद्र भूषण प्रसाद को गिरफ्तार किया है जबकि उनका बेटा रजनीश कुमार मौके से फरार हो गया है. हालांकि देर शाम तक प्राथमिकी प्रक्रिया जारी थी.

घायल युवक खतरे से बाहर: बताया जाता है कि कोर्ट का कार्य होने के बाद शाम के समय जब पुलिसकर्मी इधर-उधर हुए तो दोनों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को चाकू से वार कर घायल कर दिया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायल युवक की स्थिति को खतरे से बाहर बताया.

जमीन विवाद को लेकर विवाद: घायल की पहचान नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा निवासी स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद यादव का पुत्र हरिशंकर राय व दूसरा छोटा तेलपा निवासी उमेश प्रसाद के रूप में की गई. इस मामले में हरिशंकर राय ने बताया कि "उमेश कुमार का चंद्रभूषण प्रसाद के बीच जमीन विवाद व चार लाख रुपये को लेकर पिछले कई वर्षों से झगड़ा चला रहा है. इसकी रंजीश में वारदात को अंजाम दिया." मामला न्यायालय में है जिसको लेकर दोनों पक्ष बुधवार को कोर्ट पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें

छपरा चाकूबाजी मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल लूटने के दौरान कर दी थी हत्या

छपरा चाकूबाजी मामले में मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने शुरू की जांच, कहा- अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.