ETV Bharat / state

JOBS : कॉपी एडिटर से लेकर फील्ड रिपोर्टर तक की निकली भर्ती, इस विभाग में होगी नियुक्ति - RECRUITMENTS OF INTERNS IN JAIPUR

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने यंग इन्टर्नस कार्यक्रम के तहत यह भर्ती निकाली है. इसमें चयनित इंटर्न को हर महीने 30 हजार रुपए मिलेंगे.

Recruitments of Interns in Jaipur
कॉपी एडिटर से लेकर फील्ड रिपोर्टर तक की बंपर भर्ती (Photo ETV Bharat Photo Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 8, 2024, 5:10 PM IST

जयपुर: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी आई है. विभाग ने कॉपी एडिटर, कंटेंट राइटर, सोशल मीडिया एक्सपर्ट, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर, क्रिएटिव राइटर, न्यूज़ एंकर, वॉइस ओवर आर्टिस्ट, फील्ड रिपोर्टर और डेस्क एडिटर जैसे कार्यों के लिए युवाओं से ऑफ लाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक युवा 8 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक ऑफलाइन आवेदन विभागीय पते पर भेज सकेंगे. चयनित इंटर्न को मानदेय के रूप में हर महीने 30 हजार का भुगतान किया जाएगा.

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त सुनील शर्मा के मुताबिक राज्य सरकार के यंग इन्टर्नस कार्यक्रम के तहत यह भर्ती की जाएगी. इसमें जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों का विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार करवाया जाएगा. खास बात ये है कि इस इंटर्नशिप कार्यक्रम में मान्यता प्राप्त शैक्षणिक और तकनीकी संस्था के कैंपस के माध्यम से भी आवेदन किए जा सकते हैं. विभाग ने इस इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित की है. वहीं एक अभ्यर्थी सिर्फ एक कार्य क्षेत्र में ही आवेदन कर सकता है. आवेदनकर्ता को अंग्रेजी और हिंदी भाषा के ज्ञान के साथ-साथ टाइपिंग और कंप्यूटर का ज्ञान भी होना अनिवार्य किया गया है.

इन पदों पर होगी नियुक्ति :

पदसंख्या
कॉपी एडिटर एक
कंटेंट राइटर एक
सोशल मीडिया एक्सपर्ट दो
ग्राफिक डिजाइनर एक
वीडियो एडिटरएक
क्रिएटिव राइटरएक
न्यूज़ एंकरदो
वॉइस ओवर आर्टिस्ट एक
फील्ड रिपोर्टरआठ
डेस्क एडिटरदो


ये होगी चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करने होंगे और आवश्यक दस्तावेज भी पेश करने होंगे. इसके बाद पात्र पाए जाने वाले आवेदकों का इंटरव्यू होगा और इस इंटरव्यू के आधार पर ही इंटर्न की अपेक्षित संख्या के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी. ज्यादा संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर विभागीय स्तर पर गठित चयन समिति के अलावा दूसरी प्रक्रिया अपनायी जा सकेगी.

इंटर्नशिप की अवधि 1 वर्ष : हालांकि विभाग ने ये स्पष्ट कर दिया है कि ये कार्यक्रम पूरी तरह से एक इंटर्नशिप कार्यक्रम है. भविष्य में किसी भी तरह के रोजगार के लिए कोई आश्वासन या गारंटी प्रदान नहीं करता. सरकार किसी भी समय बिना किसी कारण और बिना किसी दायित्व के इस इंटर्नशिप कार्यक्रम को खत्म कर सकती है। इस इंटर्नशिप की अवधि 1 वर्ष होगी.

जयपुर: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी आई है. विभाग ने कॉपी एडिटर, कंटेंट राइटर, सोशल मीडिया एक्सपर्ट, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर, क्रिएटिव राइटर, न्यूज़ एंकर, वॉइस ओवर आर्टिस्ट, फील्ड रिपोर्टर और डेस्क एडिटर जैसे कार्यों के लिए युवाओं से ऑफ लाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक युवा 8 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक ऑफलाइन आवेदन विभागीय पते पर भेज सकेंगे. चयनित इंटर्न को मानदेय के रूप में हर महीने 30 हजार का भुगतान किया जाएगा.

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त सुनील शर्मा के मुताबिक राज्य सरकार के यंग इन्टर्नस कार्यक्रम के तहत यह भर्ती की जाएगी. इसमें जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों का विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार करवाया जाएगा. खास बात ये है कि इस इंटर्नशिप कार्यक्रम में मान्यता प्राप्त शैक्षणिक और तकनीकी संस्था के कैंपस के माध्यम से भी आवेदन किए जा सकते हैं. विभाग ने इस इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित की है. वहीं एक अभ्यर्थी सिर्फ एक कार्य क्षेत्र में ही आवेदन कर सकता है. आवेदनकर्ता को अंग्रेजी और हिंदी भाषा के ज्ञान के साथ-साथ टाइपिंग और कंप्यूटर का ज्ञान भी होना अनिवार्य किया गया है.

इन पदों पर होगी नियुक्ति :

पदसंख्या
कॉपी एडिटर एक
कंटेंट राइटर एक
सोशल मीडिया एक्सपर्ट दो
ग्राफिक डिजाइनर एक
वीडियो एडिटरएक
क्रिएटिव राइटरएक
न्यूज़ एंकरदो
वॉइस ओवर आर्टिस्ट एक
फील्ड रिपोर्टरआठ
डेस्क एडिटरदो


ये होगी चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करने होंगे और आवश्यक दस्तावेज भी पेश करने होंगे. इसके बाद पात्र पाए जाने वाले आवेदकों का इंटरव्यू होगा और इस इंटरव्यू के आधार पर ही इंटर्न की अपेक्षित संख्या के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी. ज्यादा संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर विभागीय स्तर पर गठित चयन समिति के अलावा दूसरी प्रक्रिया अपनायी जा सकेगी.

इंटर्नशिप की अवधि 1 वर्ष : हालांकि विभाग ने ये स्पष्ट कर दिया है कि ये कार्यक्रम पूरी तरह से एक इंटर्नशिप कार्यक्रम है. भविष्य में किसी भी तरह के रोजगार के लिए कोई आश्वासन या गारंटी प्रदान नहीं करता. सरकार किसी भी समय बिना किसी कारण और बिना किसी दायित्व के इस इंटर्नशिप कार्यक्रम को खत्म कर सकती है। इस इंटर्नशिप की अवधि 1 वर्ष होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.