ETV Bharat / state

दिवाली पर महंगाई, छत्तीसगढ़ में लहसुन महंगा, टमाटर और लाल, प्याज के दाम से भी हाल बेहाल

फेस्टिव सीजन में महंगी सब्जी ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है. टमाटर, प्याज और लहसून के दाम बढ़े हुए हैं.

Vegetables Price Hike in Chhattisgarh
दिवाली पर महंगाई निकाल रहा दम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 16, 2024, 7:59 PM IST

Updated : Oct 18, 2024, 1:22 PM IST

रायपुर : टमाटर, प्याज और लहसुन ने गृहिणियों के किचन का बजट बिगाड़ दिया है. टमाटर के दाम 80 से 100 रुपये किलो तक हैं. प्याज के दाम भी बढ़े हुए हैं. वहीं लहसुन 400 रुपए के करीब पहुंच गया है. हरी सब्जियों के दाम भी बढ़े हुए हैं.

शहरों में सब्जियों के दाम बढ़े : धमतरी में टमाटर 70 से 80 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं प्याज 60 रुपए और लहसुन 380 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. बेमेतरा में प्याज 80 रुपए किलो और लहसुन 350 रुपए किलो बिक रहा है. जगदलपुर में टमाटर 80-100 रु और प्याज 60 रुपए बिक रही है. सरगुजा में टमाटर 60 से 80, लहसुन 250 से 300 और प्याज की कीमत 60 रुपए है. कांकेर में टमाटर के दाम 70 से 80 रूपए है. कवर्धा में टमाटर 70, लहसुन 350 और प्याज 60 से 70 रुपए में बिक रही है.

दुर्ग में क्या है कीमतें ? : दुर्ग में टमाटर 60 से 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. पहले टमाटर का रेट 30 से 40 रुपये प्रति किलो था. अब यह कीमतें किचन का बजट बढ़ा रही है. यहां प्याज की कीमतें 50 से 60 रुपये प्रति किलो है. प्याज की कीमतें बढ़ने से लोग परेशान हैं. दुर्ग में लहसुन की बात करें तो यह 250 रुपये से 300 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है. लहसुन के महंगे होने से लोगों को जायके का स्वाद लेने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बीजापुर में भी सब्जियों के रेट हाई: बीजापुर में टमाटर 50 से 70 रुपये किलो, लहसुन 400 रुपये किलो और प्याज 60 रुपये किलो बिक रहा है.

दिवाली पर महंगाई, छत्तीसगढ़ में लहसुन महंगा, टमाटर और लाल, प्याज के दाम से भी हाल बेहाल
लोहारीडीह केस में नया मोड़, मध्यप्रदेश पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा
सूरजपुर में डबल मर्डर केस, मुख्य आरोपी सहित चार आरोपी गिरफ्तार, रंजिश बनी हत्या की वजह

रायपुर : टमाटर, प्याज और लहसुन ने गृहिणियों के किचन का बजट बिगाड़ दिया है. टमाटर के दाम 80 से 100 रुपये किलो तक हैं. प्याज के दाम भी बढ़े हुए हैं. वहीं लहसुन 400 रुपए के करीब पहुंच गया है. हरी सब्जियों के दाम भी बढ़े हुए हैं.

शहरों में सब्जियों के दाम बढ़े : धमतरी में टमाटर 70 से 80 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं प्याज 60 रुपए और लहसुन 380 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. बेमेतरा में प्याज 80 रुपए किलो और लहसुन 350 रुपए किलो बिक रहा है. जगदलपुर में टमाटर 80-100 रु और प्याज 60 रुपए बिक रही है. सरगुजा में टमाटर 60 से 80, लहसुन 250 से 300 और प्याज की कीमत 60 रुपए है. कांकेर में टमाटर के दाम 70 से 80 रूपए है. कवर्धा में टमाटर 70, लहसुन 350 और प्याज 60 से 70 रुपए में बिक रही है.

दुर्ग में क्या है कीमतें ? : दुर्ग में टमाटर 60 से 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. पहले टमाटर का रेट 30 से 40 रुपये प्रति किलो था. अब यह कीमतें किचन का बजट बढ़ा रही है. यहां प्याज की कीमतें 50 से 60 रुपये प्रति किलो है. प्याज की कीमतें बढ़ने से लोग परेशान हैं. दुर्ग में लहसुन की बात करें तो यह 250 रुपये से 300 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है. लहसुन के महंगे होने से लोगों को जायके का स्वाद लेने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बीजापुर में भी सब्जियों के रेट हाई: बीजापुर में टमाटर 50 से 70 रुपये किलो, लहसुन 400 रुपये किलो और प्याज 60 रुपये किलो बिक रहा है.

दिवाली पर महंगाई, छत्तीसगढ़ में लहसुन महंगा, टमाटर और लाल, प्याज के दाम से भी हाल बेहाल
लोहारीडीह केस में नया मोड़, मध्यप्रदेश पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा
सूरजपुर में डबल मर्डर केस, मुख्य आरोपी सहित चार आरोपी गिरफ्तार, रंजिश बनी हत्या की वजह
Last Updated : Oct 18, 2024, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.