जबलपुर: विजयराघवगढ़ से बीजेपी विधायक संजय पाठक के बयान के बाद से प्रदेश की राजनीति में उठापटक मची हुई है. जिस पर जबलपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सफाई दी है. विधायकों की नाराजगी पर वीडी शर्मा का कहना है कि परिवार के भीतर का मामला है. इस बात में बिल्कुल भी सत्यता नहीं है कि मध्य प्रदेश में अफसर शाही हावी हो रही है या फिर माफिया सर उठा रहा है.
एमपी में हावी नहीं अफसर शाही
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि 'भारतीय जनता पार्टी के जिन विधायकों ने अपनी समस्याएं और पीड़ाएं बताई है. उन सभी से बात हो गई है और उनकी समस्या का समाधान कर लिया गया है. वीडी शर्मा का कहना है कि बीजेपी एक बड़ा परिवार है और इस बड़े परिवार में थोड़ी बहुत समस्याएं लोगों को हो सकती हैं. हालांकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इस बात पर सहमत नहीं हैं कि मध्य प्रदेश में अफसर शाही हावी हो रही है या फिर कहीं पर कोई माफिया अपना राज चल रहा है.'
बीजेपी विधायकों का सरकार पर आरोप
गौरतलब है कि बीजेपी के कई विधायक अपनी ही सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े कर चुके हैं. मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें जान का खतरा है. इसके बाद विजयराघवगढ़ के विधायक संजय पाठक ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ कोई साजिश कर रहा है और उन्हें भी जान का खतरा है. इन दोनों ही विधायकों के समर्थन में जबलपुर से विधायक अजय विश्नोई ने कहा कि 'सरकार माफिया के सामने नतमस्तक है. वहीं बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने भी आरोप लगाया कि बिना पैसे लिए आम आदमी की बात नहीं सुनी जा रही.'
यहां पढ़ें... मध्यप्रदेश में BJP विधायकों के बगावती तेवर क्यों, इस वरिष्ठ नेता ने बताए कारण 24 घंटे में ठंडे पड़े विधायक के इस्तीफे की इंडेप्थ स्टोरी, भोपाल से देवरी जमकर बजे फोन |
जबलपुर में बीजेपी सदस्यता अभियान
वीडी शर्मा जबलपुर में बीजेपी के सदस्यता कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए थे. उनका कहना है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया जा रहा है, जो समाज के बुद्धिजीवी माने जाते हैं. इसमें डॉक्टर, वकील और दूसरे प्रोफेशनल शामिल हैं. पार्टी का दावा है कि अब जो लोग भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं, उनके परिवार से पहले कभी भारतीय जनता पार्टी का सदस्य नहीं रहा.