ETV Bharat / state

इंदौर चिड़ियाघर में गूंजी 'किलकारी', एनिमल प्रोग्राम एक्सचेंज के तहत आए अफ्रीकन जेब्रा का कुनबा बढ़ा - Indore African zebra family - INDORE AFRICAN ZEBRA FAMILY

इंदौर के चिड़ियाघर में नए मेहमान का आगमन हुआ है. दरअसल, कुछ दिन पहले जामनगर से लाए गए अफ्रीकन जेब्रा परिवार में नए सदस्य ने दस्तक दी है. इंदौर चिड़ियाघर में दशकों बाद अफ्रीकन जेब्रा का जन्म हुआ है. इससे प्रबंधन खासा उत्साहित है.

Indore zoo family of African zebra increase
अफ्रीकन जेब्रा का कुनबा बढ़ा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 1:12 PM IST

इंदौर। इंदौर चिड़ियाघर में जेब्रा का बच्चा स्वस्थ है और उस पर लगातार निगाह रखी जा रही है. ये बच्चा अपनी मां के साथ चहलकदमी कर रहा है. गौरतलब है कि एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर में अफ्रीकन जेब्रा जामनगर चिड़ियाघर से जनवरी माह में लाया गया था. इंदौर चिड़ियाघर प्रबंधन ने मुंबई के जीजाबाई प्राणी संग्रहालय से भी जेब्रा का जोड़ा मांगा था लेकिन तब सहमति नहीं बन पाई थी. इसके बाद जामनगर चिड़ियाघर प्रबंधन से चर्चा हुई थी.

Indore zoo family of African zebra increase
अफ्रीकन जेब्रा परिवार में नए सदस्य ने दस्तक दी (ETV BHARAT)

जेब्रा के बदले सफेद बाघ जामनगर को दिया था

जामनगर चिड़ियाघर प्रबंधन ने एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जेब्रा के जोड़े के बदले इंदौर से सफेद बाघ की मांग की थी. इंदौर चिड़ियाघर से सफेद बाघ जामनगर भेजा गया. इसके बदले में अफ्रीकन जेब्रा का जोड़ा इंदौर लाया गया. यह पहला मौका है, जब इंदौर में अफ्रीकन जेब्रा के कुनबे में वृद्धि हुई है. इसके पूर्व यहां जितने भी वन्य प्राणी एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत लाए गए, उन सभी का कुनबा बढ़ा है. 52 एकड़ में फैले इंदौर के प्राणी संग्रहालय में करीब 1200 से ज्यादा वन्य प्राणी हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर जू में गर्मी का असर : भालुओं के लिए कूलर, बाघों के लिए स्वीमिंग पूल, डाइट चार्ट भी स्पेशल

इंदौर के प्राणी संग्रहालय में अजगर को हाथ में लेकर फोटो खिंचवाने की हुई शिकायत

इंदौर चिड़ियाघर में स्नैक हाउस आकर्षण का केंद्र

इंदौर चिड़ियाघर में हाल ही में यहां स्नेक हाउस और पक्षियों का अनूठा हाउस तैयार किया गया है, जो यहां सैकड़ों की संख्या में रोज आने वाले सैलानियों के आकर्षण का केंद्र है. अब अफ्रीकन जेब्रा के परिवार को भी देखने के लिए सैलानी आते हैं. चिड़ियाघर के प्रभारी उत्तम यादव के मुताबिक "अफ्रीकन जेब्रा के जोड़े ने एक बच्चे को जन्म दिया है. फिलहाल मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, जिनकी उचित देखभाल की जा रही है."

इंदौर। इंदौर चिड़ियाघर में जेब्रा का बच्चा स्वस्थ है और उस पर लगातार निगाह रखी जा रही है. ये बच्चा अपनी मां के साथ चहलकदमी कर रहा है. गौरतलब है कि एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर में अफ्रीकन जेब्रा जामनगर चिड़ियाघर से जनवरी माह में लाया गया था. इंदौर चिड़ियाघर प्रबंधन ने मुंबई के जीजाबाई प्राणी संग्रहालय से भी जेब्रा का जोड़ा मांगा था लेकिन तब सहमति नहीं बन पाई थी. इसके बाद जामनगर चिड़ियाघर प्रबंधन से चर्चा हुई थी.

Indore zoo family of African zebra increase
अफ्रीकन जेब्रा परिवार में नए सदस्य ने दस्तक दी (ETV BHARAT)

जेब्रा के बदले सफेद बाघ जामनगर को दिया था

जामनगर चिड़ियाघर प्रबंधन ने एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जेब्रा के जोड़े के बदले इंदौर से सफेद बाघ की मांग की थी. इंदौर चिड़ियाघर से सफेद बाघ जामनगर भेजा गया. इसके बदले में अफ्रीकन जेब्रा का जोड़ा इंदौर लाया गया. यह पहला मौका है, जब इंदौर में अफ्रीकन जेब्रा के कुनबे में वृद्धि हुई है. इसके पूर्व यहां जितने भी वन्य प्राणी एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत लाए गए, उन सभी का कुनबा बढ़ा है. 52 एकड़ में फैले इंदौर के प्राणी संग्रहालय में करीब 1200 से ज्यादा वन्य प्राणी हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर जू में गर्मी का असर : भालुओं के लिए कूलर, बाघों के लिए स्वीमिंग पूल, डाइट चार्ट भी स्पेशल

इंदौर के प्राणी संग्रहालय में अजगर को हाथ में लेकर फोटो खिंचवाने की हुई शिकायत

इंदौर चिड़ियाघर में स्नैक हाउस आकर्षण का केंद्र

इंदौर चिड़ियाघर में हाल ही में यहां स्नेक हाउस और पक्षियों का अनूठा हाउस तैयार किया गया है, जो यहां सैकड़ों की संख्या में रोज आने वाले सैलानियों के आकर्षण का केंद्र है. अब अफ्रीकन जेब्रा के परिवार को भी देखने के लिए सैलानी आते हैं. चिड़ियाघर के प्रभारी उत्तम यादव के मुताबिक "अफ्रीकन जेब्रा के जोड़े ने एक बच्चे को जन्म दिया है. फिलहाल मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, जिनकी उचित देखभाल की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.