इंदौर। इंदौर के ग्रामीण थाना क्षेत्र गौतमपुरा में दलित समाज की महिलाओं ने अपनी ही समाज से जुड़ी हुई एक महिला की बेरहमी से पिटाई की. इस दौरान महिलाओं ने पीड़िता को नग्न कर पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, गौतमपुरा पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी महिलाओं के खिलाफ सख्त धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
महिला के पकड़े फाड़े, मारपीट की
पूरा मामला इंदौर के गौतमपुरा थाना क्षेत्र के गांव बछोड़ा का है. यहां रहने वाली पीड़ित महिला को गांव की रहने वाली उसी की समाज की दलित महिलाओं ने जमकर पिटाई की. वहीं पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि तकरीबन 5 से 7 महिलाएं एक महिला को नग्न कर पीट रही हैं. फिलहाल इस पूरे मामले की जानकारी जब गौतमपुरा पुलिस को लगी तो पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर आरोपी महिलाओं के खिलाफ सख्त धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
यह रहा विवाद का कारण
जांच पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि जिन महिलाओं ने पिटाई की वह कांग्रेस नेता संजय सिंह मौर्य की रिश्तेदार बताई जा रही हैं. विवाद के पीछे का कारण यह बताया जा रहा है कि पीड़िता, महिलाओं की सास को मंदसौर लेकर गई थी और इस बात की जानकारी महिलाओं को नहीं थी. जब इस पूरे मामले की जानकारी महिलाओं को लगी तो वह पीड़ित महिला के घर पर पहुंची और पूरे मामले को लेकर बातचीत करने लगी. लेकिन इसी दौरान बात मारपीट तक पहुंच गई और महिलाओं ने जमकर उसकी पिटाई कर दी.
तमाशबीन बने रहे ग्रामीण
महिलाएं पीड़िता को घर से बाहर लेकर आईं और नग्न कर उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान गांव वाले खड़े तमाशबीन बने रहे. किसी ने भी महिला को न बचाने की कोशिश की और न किसी ने उसके नग्न शरीर को वस्त्र देने की कोशिश की. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और आरोपी महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
Also Read: सीधी में प्रिंसिपल पर टूट पड़े गांव वाले, मारपीट का वीडियो वायरल, महिला ने प्राचार्य पर लगाए आरोप Tikamgarh Fight Video पड़ोसियों ने सरेआम महिला पर बरसाए डंडे, वीडियो बनाते रहे लोग |
आरोपी महिलाएं गिरफ्तार, भेजा जेल
एडिशनल एसीपी रूपेश द्विवेदी का कहना है कि ''पूरा ही मामला एक ही समाज से जुड़ा हुआ है. घटना के तुरंत बाद ही पुलिस ने इस पूरे मामले में पिटाई करने वाली महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.'' वहीं, घटना के सामने आने के बाद दलित समाज के नेता मनोज परमार पूरे मामले को लेकर आईजी को ज्ञापन देने वाले हैं और आरोपी महिलाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.