इंदौर। देश के विभिन्न राज्यों में बीते दो चरणों में हुए लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत अपेक्षा से कम रहने के कारण अब निर्वाचन आयोग तीसरे और चौथे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं से चर्चा के लिए घर-घर दस्तक देने की तैयारी में है.
बूथ चलें अभियान शुरू
दरअसल, मध्य प्रदेश में तीसरे और चौथे चरण होने वाले मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने बूथ चलें अभियान शुरू किया है. इस अभियान के अंतर्गत निर्वाचन दल और मतदान कर्मी ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं के घर जाकर उनसे व्यक्तिगत बात करेंगे. इसके अलावा मतदान होने तक पूरे राज्य में मतदाताओं को प्रेरित करने लिए अलग-अलग गतिविधियां चलाई जाएंगी. राज्य निर्वाचन आयुक्त अनुपम राजन ने हाल ही में इस अभियान की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि 7 मई से तीसरे चरण और 13 मई को चौथे चरण का मतदान होगा. इसके पहले दोनों ही चरणों के लिए एक-एक सप्ताह का बूथ स्तर पर बूथ चलें अभियान शुरू किया जाएगा.
शाजापुर में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए नाई की अनूठी पहल, पूरे शहर में बनी चर्चा का विषय हठयोग : विदिशा में सर्वाधिक मतदान के लिए अनोखा यज्ञ, पंचर दुकान चलाने वाले ने किया हैरान |
मतदाताओं को किया जाएगा प्रेरित
इस अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा. यह पहला मौका है जब मतदान के पहले गांव गांव में मतदाताओं को मनाने के लिए निर्वाचन आयोग और निर्वाचन से संबंधित कर्मचारियों के दल पहुंचेंगे. सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्र के लिए भी आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों को अलग-अलग प्रकार की रोचक गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में इंदौर जिले में मतदान करने वालों को फिल्म के दो टिकट फ्री में देने की घोषणा की गई है. इसके अलावा गर्मी में मतदान प्रतिशत को प्रभावित होने से बचाने के लिए मतदान केंद्र पर गर्मी से बचने के सारे उपाय किए गए हैं.