इंदौर: दोनों हाथों में चाकू लेकर गाने पर डांस करते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर प्रकरण दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और आरोपी के गिरफ्तारी के भी प्रयास लगातार किए जा रहे हैं.
चाकू लहराते युवक का वीडियो आया सामने
इंदौर जिले के विजय नगर थाना क्षेत्र का ये मामला बताया जा रहा है, वीडियो में एक युवक अपने दोनों हाथों में चाकू लेकर एक गाने की धुन पर नाचता हुआ दिखाई दे रहा है. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया हथियारों की नुमाइश का एक जरिया बनता जा रहा है. हाथों में हाथियार लहराते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना आम बात हो गई है. आए दिन ऐसे मामला सामने आते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: वर्दी में टल्ली दिखा पुलिसकर्मी, लोगों ने खूब हिलाया फिर भी नहीं हिला, जमकर शेयर हो रहा है वीडियो सीहोर में बच्ची की तलवारबाजी ने लोगों के उड़ा दिए होश, वीडियो देख हो जाएंगे दीवाने |
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा युवक की पहचान कर ली गई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को तलाश शुरू कर दी है. वहीं इस मामले पर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा, '' एक युवक अपने दोनों हाथों में चाकू लेकर गाने पर लहराता हुआ दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया टीम के द्वारा आरोपी की पहचान कर ली गई है. ये संभवत: विजयनगर थाना क्षेत्र का है. इसमें क्राइम ब्रांच और विजय नगर थाना की टीम कार्रवाई कर रही है. जल्द ही आरोपी के खिलाफ वैद्यानिक कार्रवाई की जाएगी.''