ETV Bharat / state

पाकिस्तान अधिग्रहित कश्मीर से ड्रग्स लाकर इंदौर में सप्लाई, दो आरोपी गिरफ्त में - indore two smuggler arrested

पाकिस्तान अधिग्रहित कश्मीर से ड्रग्स लाकर इंदौर सहित आसपास के क्षेत्र में तस्करी करने वाले दो युवकों को इंदौर नारकोटिक्स विंग ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

indore two smuggler arrested
पाकिस्तान अधिग्रहित कश्मीर से ड्रग्स लाकर इंदौर में सप्लाई (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 11:15 AM IST

इंदौर। नारकोटिक्स विभाग की टीम को सूचना मिली कि बड़ी मात्रा में दो लोग एमडी ड्रग्स की सप्लाई करने के लिए इंदौर आने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर टीम ने दबिश देते हुए आरोपी सलीम और शाहरुख को गिरफ्तार किया है. आरोपी सलीम खरगोन जिले के कसरावद का रहने वाला है. शाहरुख खरगोन का रहने वाला है. नारकोटिक्स विंग की डीआईजी की टीम ने ये कार्रवाई की. दोनों आरोपियों ने पुलिस को कुछ सुराग दिए हैं.

indore two smuggler arrested
इंदौर ड्रग्स तस्करी का आरोपी (ETV BHARAT)

आरोपियों ने पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश की

पुलिस के अनुसार जब टीम ने आरोपी सलीम और शाहरुख को पकड़ने की कोशिश तो आरोपियों ने खुद को बचाने के लिए पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची फेंकने का प्रयास किया. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को मुंह से काटकर भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिसकर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया. उनके पास से 35 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स भी बरामद की गई है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें ये एमडी ड्रग्स एक ट्रक वाला देकर जाता है, जो जम्मू कश्मीर से आता है. ड्राइवर जम्मू कश्मीर से आता था.

indore two smuggler arrested
इंदौर ड्रग्स तस्करी का आरोपी (ETV BHARAT)

ALSO READ:

इंदौर में पकड़ी गई ससुर-दामाद की जोड़ी, 7 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त

इंदौर में कोकीन ड्रग्स की सप्लाई करने वाले धरे गये, एक करोड़ से अधिक का माल जब्त

दोनों आरोपी ट्रक ड्राइवर से लेते थे ड्रग्स

ट्रक ड्राइवर इस एमडी ड्रग्स को पीओके से लाता है और उसे फिर इन लोगों के माध्यम से अन्य जगहों पर सप्लाई कर देता है. अब पुलिस इस पूरे मामले में जम्मू से आने वाले ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है. नारकोटिक्स विंग के थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे के मुताबिक "पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और खुलासे हो सकते हैं. आरोपियों से पूछताछ करने में पुलिस जुटी है."

इंदौर। नारकोटिक्स विभाग की टीम को सूचना मिली कि बड़ी मात्रा में दो लोग एमडी ड्रग्स की सप्लाई करने के लिए इंदौर आने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर टीम ने दबिश देते हुए आरोपी सलीम और शाहरुख को गिरफ्तार किया है. आरोपी सलीम खरगोन जिले के कसरावद का रहने वाला है. शाहरुख खरगोन का रहने वाला है. नारकोटिक्स विंग की डीआईजी की टीम ने ये कार्रवाई की. दोनों आरोपियों ने पुलिस को कुछ सुराग दिए हैं.

indore two smuggler arrested
इंदौर ड्रग्स तस्करी का आरोपी (ETV BHARAT)

आरोपियों ने पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश की

पुलिस के अनुसार जब टीम ने आरोपी सलीम और शाहरुख को पकड़ने की कोशिश तो आरोपियों ने खुद को बचाने के लिए पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची फेंकने का प्रयास किया. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को मुंह से काटकर भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिसकर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया. उनके पास से 35 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स भी बरामद की गई है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें ये एमडी ड्रग्स एक ट्रक वाला देकर जाता है, जो जम्मू कश्मीर से आता है. ड्राइवर जम्मू कश्मीर से आता था.

indore two smuggler arrested
इंदौर ड्रग्स तस्करी का आरोपी (ETV BHARAT)

ALSO READ:

इंदौर में पकड़ी गई ससुर-दामाद की जोड़ी, 7 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त

इंदौर में कोकीन ड्रग्स की सप्लाई करने वाले धरे गये, एक करोड़ से अधिक का माल जब्त

दोनों आरोपी ट्रक ड्राइवर से लेते थे ड्रग्स

ट्रक ड्राइवर इस एमडी ड्रग्स को पीओके से लाता है और उसे फिर इन लोगों के माध्यम से अन्य जगहों पर सप्लाई कर देता है. अब पुलिस इस पूरे मामले में जम्मू से आने वाले ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है. नारकोटिक्स विंग के थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे के मुताबिक "पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और खुलासे हो सकते हैं. आरोपियों से पूछताछ करने में पुलिस जुटी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.