ETV Bharat / state

इंदौर में 24 घंटे में 3 मर्डर, एक हत्या के मामले में पुलिस ने किया खुलासा, दो में आरोपी फरार - INDORE THREE MURDER CASE

इंदौर में बीते 24 घंटों में 3 लोगों की हत्या की गई है. एक मामले में आरोपी बेटा गिरफ्तार जबकि दो मामलों में आरोपी फरार.

Indore crime news
इंदौर में बीते 24 घंटों में 3 हत्याएं (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 5:08 PM IST

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर से दिल दहला देने वाली वारदात की घटनाएं सामने आई हैं, जहां बीते 24 घंटों में 3 लोगों की हत्याएं कर दी गईं. 2 हत्याओं की घटनाएं देर रात सामने आयीं. पुलिस ने मर्डर की एक वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बाकी के दो हत्याओं के मामलों में पुलिस जांच कर रही है.

पूरानी रंजिश में हत्या

पहला मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां, देर रात एक 22 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बाणगंगा थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर ने कहा, "मृतक प्रिंस गौर का अपने ही रिश्तेदारों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद प्रिंस गौर के रिश्तेदारों ने योजना बनाकर उसके उपर हमले कर दिए. उसकी मौत के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं, पुलिस हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा."

दो नाबालिगों ने गुस्सा में आकर कर डाली हत्या

दूसरी हत्या की वारदात आजाद नगर थाना क्षेत्र में हुई. जहां, घर के बाहर बैठे एक बुजुर्ग पर दो नाबालिगों ने हमला कर दिया. हमले में बुजुर्ग की मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना पर आजाद नगर थाना प्रभारी नीरज मेढ़ा ने जानकारी दी है.

उन्होंने कहा, "70 वर्षीय बुजुर्ग नर्मदा प्रसाद अपने घर के बाहर बैठे हुए थे. तभी किसी कारण बुजुर्ग ने दो नाबालिगों को अपशब्द कह दिया. नाबालिग अपशब्द सुनकर आग बबूला हो गया और बुजुर्ग पर हमला कर दिया. हमले में बुजुर्ग की मौत गई और आरोपी मौके से फरार हो गए." नगर थाना प्रभारी नीरज मेढ़ा ने आगे कहा, "आरोपियों ने पत्थर से हमला किया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा."

बेटे पर पिता की हत्या का आरोप

तीसरे मामले में बेटे पर ही अपने पिता की हत्या का आरोप है. हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर से दिल दहला देने वाली वारदात की घटनाएं सामने आई हैं, जहां बीते 24 घंटों में 3 लोगों की हत्याएं कर दी गईं. 2 हत्याओं की घटनाएं देर रात सामने आयीं. पुलिस ने मर्डर की एक वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बाकी के दो हत्याओं के मामलों में पुलिस जांच कर रही है.

पूरानी रंजिश में हत्या

पहला मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां, देर रात एक 22 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बाणगंगा थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर ने कहा, "मृतक प्रिंस गौर का अपने ही रिश्तेदारों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद प्रिंस गौर के रिश्तेदारों ने योजना बनाकर उसके उपर हमले कर दिए. उसकी मौत के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं, पुलिस हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा."

दो नाबालिगों ने गुस्सा में आकर कर डाली हत्या

दूसरी हत्या की वारदात आजाद नगर थाना क्षेत्र में हुई. जहां, घर के बाहर बैठे एक बुजुर्ग पर दो नाबालिगों ने हमला कर दिया. हमले में बुजुर्ग की मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना पर आजाद नगर थाना प्रभारी नीरज मेढ़ा ने जानकारी दी है.

उन्होंने कहा, "70 वर्षीय बुजुर्ग नर्मदा प्रसाद अपने घर के बाहर बैठे हुए थे. तभी किसी कारण बुजुर्ग ने दो नाबालिगों को अपशब्द कह दिया. नाबालिग अपशब्द सुनकर आग बबूला हो गया और बुजुर्ग पर हमला कर दिया. हमले में बुजुर्ग की मौत गई और आरोपी मौके से फरार हो गए." नगर थाना प्रभारी नीरज मेढ़ा ने आगे कहा, "आरोपियों ने पत्थर से हमला किया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा."

बेटे पर पिता की हत्या का आरोप

तीसरे मामले में बेटे पर ही अपने पिता की हत्या का आरोप है. हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.