ETV Bharat / state

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग : इंदौर में युवक-युवती की गोली मारकर हत्या के बाद सुसाइड, आखिरी मैसेज में क्या लिखा - indore Triangular love affair - INDORE TRIANGULAR LOVE AFFAIR

इंदौर में गुरुवार को युवक व युवती की हत्या करने के बाद सुसाइड करने के मामले में पुलिस जांच जारी. वहीं, डबल मर्डर करने के बाद सुसाइड करने वाले युवक द्वारा अपने परिचितों को किए मैसेज से ये साफ हो गया है कि ये कांड त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का है.

indore Triangular love affair
त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में तीन मौतें आखिरी मैसेज में क्या लिखा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 5, 2024, 3:58 PM IST

इंदौर। इंदौर के श्री स्वामीनारायण मंदिर परिसर में गुरुवार को हुई युवक व युवती की हत्या के बाद हत्यारे द्वारा किए गए सुसाइड के मामले में पुलिस ने तीनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं. मोबाइल की कॉल डिटेल्स के साथ ही वाट्सएप चैटिंग की जांच की जा रही है. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाए हैं. पुलिस ये जांच कर रही है कि सुसाइड करने वाले हत्यारे युवक ने जिस तीसरे शख्स का जिक्र वैट्सएप मैसेज पर किया, वह युवती के साथ मरने वाला ही युवक है या कोई और.

मंदिर परिसर में मारी युवक व युवती को गोली

गौरतलब है कि मंदिर परिसर में युवक व युवती को गोली मारकर सुसाइड करने वाले युवक ने अपने परिचितों को मैसेज किया. इसमें लिखा है "हमारा रिलेशन बहुत अच्छा चल रहा था. सब ठीक था, हंसी-खुशी रहते, घूमते थे. 12 से 13 बार उज्जैन भी गए. देवास-महेश्वर के वॉटरफाल देखे. इंदौर में ऐसी कोई जगह नहीं, जहां हम नहीं गए. फिर हम दोनों के बीच कोई तीसरा इंसान आ जाता है". पुलिस अब इस जांच में जुटी है कि ये तीसरा कौन है. ये मैसेज मरने वाली युवती के साथ मौत का शिकार हुए मौसेरा भाई है या कोई और.

ALSO READ:

इंदौर में एकतरफा इश्क में युवक व युवती की गोली मारकर हत्या, आरोपी ने मौके पर किया सुसाइड

अपने दोस्तों की गरीबी का मजाक उड़ाता था युवक, इसलिए साजिश रचकर मार डाला

अभिषेक यादव कहां से लाया हथियार

डीसीपी ऋषिकेश मीणा के मुताबिक "भंवरकुआ थाना क्षेत्र में अभिषेक यादव द्वारा दीपक जाट और उसके साथ में आई युवती स्नेहा पर पिस्टल से गोली मारकर हत्या की गई. इसके बाद उसने सुसाइड किया." पुलिस ये भी जांच कर रही है कि अभिषेक हथियार कहां से लेकर आया. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि स्नेहा और दीपक के बीच किसी तरह के कोई पारिवारिक रिश्ते नहीं थे. दोनों की मौत की सूचना पर परिजन पुलिस के पास आए तो उनमें भी आपस में किसी तरह की कोई जान पहचान नहीं थी.

इंदौर। इंदौर के श्री स्वामीनारायण मंदिर परिसर में गुरुवार को हुई युवक व युवती की हत्या के बाद हत्यारे द्वारा किए गए सुसाइड के मामले में पुलिस ने तीनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं. मोबाइल की कॉल डिटेल्स के साथ ही वाट्सएप चैटिंग की जांच की जा रही है. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाए हैं. पुलिस ये जांच कर रही है कि सुसाइड करने वाले हत्यारे युवक ने जिस तीसरे शख्स का जिक्र वैट्सएप मैसेज पर किया, वह युवती के साथ मरने वाला ही युवक है या कोई और.

मंदिर परिसर में मारी युवक व युवती को गोली

गौरतलब है कि मंदिर परिसर में युवक व युवती को गोली मारकर सुसाइड करने वाले युवक ने अपने परिचितों को मैसेज किया. इसमें लिखा है "हमारा रिलेशन बहुत अच्छा चल रहा था. सब ठीक था, हंसी-खुशी रहते, घूमते थे. 12 से 13 बार उज्जैन भी गए. देवास-महेश्वर के वॉटरफाल देखे. इंदौर में ऐसी कोई जगह नहीं, जहां हम नहीं गए. फिर हम दोनों के बीच कोई तीसरा इंसान आ जाता है". पुलिस अब इस जांच में जुटी है कि ये तीसरा कौन है. ये मैसेज मरने वाली युवती के साथ मौत का शिकार हुए मौसेरा भाई है या कोई और.

ALSO READ:

इंदौर में एकतरफा इश्क में युवक व युवती की गोली मारकर हत्या, आरोपी ने मौके पर किया सुसाइड

अपने दोस्तों की गरीबी का मजाक उड़ाता था युवक, इसलिए साजिश रचकर मार डाला

अभिषेक यादव कहां से लाया हथियार

डीसीपी ऋषिकेश मीणा के मुताबिक "भंवरकुआ थाना क्षेत्र में अभिषेक यादव द्वारा दीपक जाट और उसके साथ में आई युवती स्नेहा पर पिस्टल से गोली मारकर हत्या की गई. इसके बाद उसने सुसाइड किया." पुलिस ये भी जांच कर रही है कि अभिषेक हथियार कहां से लेकर आया. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि स्नेहा और दीपक के बीच किसी तरह के कोई पारिवारिक रिश्ते नहीं थे. दोनों की मौत की सूचना पर परिजन पुलिस के पास आए तो उनमें भी आपस में किसी तरह की कोई जान पहचान नहीं थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.