इंदौर। ट्रैफिक पुलिस ने एक हफ्ते से मुहिम चलाकर बुलेट के अलावा अन्य दोपहिया वाहनों में साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले और शांति भंग करने वाले युवकों को कड़ा संदेश दिया है. पुलिस ने जहां फटाखा फोड़ने वाली बुलेट के साइलेंसर्स को जब्त किया तो चालानी कार्रवाई भी की. गुरुवार को जब्त साइलेंसर्स पर रोड रोलर चलाकर नष्ट करवाया. पुलिस की ये कार्रवाई देखने के लिए सड़क के दोनों लोगों की भीड़ लगी रही. पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से बाइक पर हीरोपंती दिखाने वालों को सबक मिलेगा.
इंदौर में ट्रैफिक सुधारने के प्रयास जारी
बता दें कि इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने कई दिनों से शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कई कदम उठाए हैं. ट्रैफिक सुधारने के लिए अलग-अलग तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा बुलेट के साथ ही कई दोपहिया वाहनों को चिह्नित किया, जिसमें से काफी तेज आवाज आती थी. इन वाहनों के साइलेंसर्स पुलिस ने जब्त कर लिए. बीते एक सप्ताह से ट्रैफिक पुलिस द्वारा ये कार्रवाई जोर-शोर से की जा रही है. करीब साढ़े 7 सौ साइलेंसर्स जब्त किए गए.
ये खबरें भी पढ़ें... हीरोपंती करने वालों के अरमान सड़क पर रौंदे, बुलडोजर से कुचले साइलेंसर फटफटियों का पुलिस ने निकाला धूआं, बीच सड़क लिटाकर चढ़ा दिया रोलर |
बेलगाम बाइक सवारों के खिलाफ होगी सख्ती
गुरुवार को इन साइलेंसर्स को जब्त कर ट्रैफिक पुलिस ने इन पर रोड रोलर चलवाया. इंदौर में इस तरह की कार्रवाई पहली बार की गई है. डीसीपी अरविंद तिवारी का कहना है "ऐसे बाइक सवारों के खिलाफ और ज्यादा सख्ती की जाएगी. क्योंकि इस प्रकार के साइलेसर से महिलाओं के साथ ही बच्चों और बुजुर्गों को काफी दिक्कत होती है. वहीं, सड़क हादसे भी होने की आशंका रहती है."