इंदौर। मध्य प्रदेश में सर्वाधिक एयर ट्रैफिक मूवमेंट वाले इंदौर एयरपोर्ट से अब लक्षद्वीप और बेंगलुरु के लिए भी फ्लाइट शुरू हो रही है. इंडिगो एयरलाइंस द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक 31 मार्च से लक्षद्वीप के लिए बेंगलुरु होते हुए फ्लाइट शुरू होगी. हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस ने इसके लिए टेंटेटिव शेड्यूल जारी किया है.
इंडिगो ने लक्षद्वीप तक की विमान सेवा का शेड्यूल जारी किया
मध्य प्रदेश ट्रैवल एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन के मुताबिक इंडिगो ने लक्षद्वीप तक की विमान सेवा का शेड्यूल जारी किया है. इसका इंतजार लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. गुरुवार को जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक इंदौर से बेंगलुरु के लिए शाम 5:15 पर फ्लाइट टेक ऑफ करेगी. जो शाम 7:00 बजे बेंगलुरु में लैंड करेगी. इसके अलावा बेंगलुरु से अगत्ती आईलैंड आयरलैंड के लिए सुबह 10:25 से फ्लाइट रहेगी, जो आईलैंड पर 12:30 बजे पहुंचेगी.
31 मार्च से ग्रीष्मकालीन शेड्यूल लागू होगा
इसी प्रकार आगत्ती आइलैंड से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट 1:20 पर रवाना होकर 3:20 से पर बेंगलुरु पहुंचेगी. बेंगलुरु से 6:15 बजे फ्लाइट उड़ान भरकर रात 8:10 पर वापस इंदौर पहुंचेगी. दरअसल, इंदौर से डोमेस्टिक के अलावा इंटरनेशनल फ्लाइट भी संचालित हो रही हैं. 31 मार्च से ग्रीष्मकालीन शेड्यूल लागू होने से कई फ्लाइट का समय बदलने जा रहा है. इसमें इंदौर से शारजाह और दुबई के लिए चलने वाली फ्लाइट का शेड्यूल भी संशोधित हो रहा है.
इंदौर-शारजाह फ्लाइट का टाइम बदलेगा
गौरतलब है शारजाह से हर सोमवार को एक फ्लाइट इंदौर आती है. यह अब 11:05 पर इंदौर एयरपोर्ट पर उतरेगी, जबकि अब तक यही फ्लाइट सुबह करीब 6:00 बजे लैंड होती थी. मंगलवार को इंदौर से शारजाह जाने वाली फ्लाइट भी 1 अप्रैल से रात करीब 12:00 बजे टेक ऑफ करेगी. इसी प्रकार गुरुवार को दुबई से इंदौर आने वाली फ्लाइट भी रात 11:45 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर उतरेगी, जबकि शुक्रवार को दुबई के लिए रवाना होने वाली फ्लाइट इंदौर से रात 12:30 बजे टेक ऑफ करेगी.