इंदौर। जिले की पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले और उनका सेवन करने वालों की धरपकड़ कर रही है. इसी कड़ी में देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक फार्म हाउस पर दर्जनों युवक और युवतियों नशे की पार्टी कर रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा दबिश देते हुए कई युवक-युवतियों को पकड़ा गया है. साथ ही बड़ी मात्रा में मादक सामग्री भी जब्त की गई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
फार्म हाउस में पुलिस को मिले करीब 70 लोग
इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में कई फार्म हाउस का नशे का अड्डा बनते जा रहे हैं. पुलिस जहां एक ओर शहरी क्षेत्र में नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस से बचने के लिए लोग फार्म हाउस पर पार्टी आयोजित कर रहे हैं. इस मामले में जानकारी देते हुए एसीपी आशीष पटेल ने बताया कि ''तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में सूचना मिली थी कि रिवेरा हिल्स फार्म हाउस पर कई युवक-युवतियों के द्वारा पार्टी की जा रही है. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे तो 60 से 70 युवक और युवतियां मिले.''
ये भी पढ़ें: इंदौर जिला अस्पताल परिसर में तंत्र क्रिया, कछुए को मारकर लाल कपड़े में क्यों दफनाया इंदौर में ऑपरेशन प्रहार, स्वच्छ शहर की नई मुहिम, धरे गये 100 से अधिक मादक पदार्थ के तस्कर |
नशे के कई सामान हुए बरामद
एसीपी ने आगे बताया कि ''सभी लोगों की जांच पड़ताल करने के बाद बस के माध्यम से उन्हे थाने पहुंचाया गया. वहीं फार्म हाउस के कमरों की बारीकी से जांच पड़ताल की गई. वहां मौके से भारी मात्रा में शराब, गांजा सहित गोगो पेपर जो की पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है, वह भी पाया गया है.'' बताया जा रहा है कि यह पार्टी रितेश और हितेश नामक युवकों के द्वारा आयोजित की गई थी, लेकिन जब पुलिस ने दबिश दी तो वह वहां से फरार हो गए थे. फार्म हाउस के कमरों की चेकिंग करने के बाद मादक पदार्थों को जप्त कर लिया गया है और फार्म हाउस को भी सील कर दिया गया है.
स्काई लाइट रिसॉर्ट में बजरंग दल का हंगामा
वहीं तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में मौजूद स्काई लाइट रिसॉर्ट में अश्लील पार्टी की सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिली. इसके बाद मौके पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रिसॉर्ट के अंदर घुसने का भी प्रयास किया. सूचना पाकर तेजाजी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यकर्ताओं को पूरे मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर समझाइश दी. इस मामले में पुलिस जांच के बाद संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रही है.