इंदौर। इंदौर के भंवरकुआ क्षेत्र में प्राइवेट कोचिंग से नीट की तैयारी करने वाले रीवा के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. छात्र ने 4 दिन पहले ही अपना हॉस्टल चेंज किया था. वह दूसरे हॉस्टल में रहने के लिए आया था. जिस हॉस्टल में वह रह रहा था, वहां उसके साथ दो और छात्र भी रहते हैं. जब अन्य छात्र किसी काम से अपने कमरे से बाहर गए थे, इस दौरान छात्र ने आत्महत्या कर ली. जब साथी छात्र लौटे तो देखा कि वह मृत पड़ा है. छात्रों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सुसाइड नोट नहीं छोड़ा
भंवरकुआ पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की. मृतक के मोबाइल फोन को पुलिस ने जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि छात्र पढ़ाई में काफी होशियार था. उसके पिता ने उसे नीट की तैयारी करने के लिए इंदौर भेजा था. उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया, इस बारे में परिजनों को भी जानकारी नहीं है. उसने कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है. पुलिस परिजनों के अलावा साथी छात्रों के बयान दर्ज किए हैं. अब पुलिस मोबाइल की कॉल हिस्ट्री की जांच कर रही है. पुलिस जांच अधिकारी राजेश सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
ALSO READ: |
उज्जैन में 10वीं के छात्र ने जान दी
उज्जैन के थाना जीवाजीगंज क्षेत्र के अवंतीपुरा में रहने वाले 15 वर्षीय 10 वीं कक्षा के छात्र ने जान दे दी. छात्र के घर के पास रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि बच्चे के पिता धनवंतरी कालेज में काम करते हैं. घटना गुरुवार रात की. जब उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ी तो परिवार उसे निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बताया जाता है कि बच्चे ने अस्पताल जाते वक्त कहा था कि उसे परीक्षा से डर लग रहा है.