इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बड़ी ही दिलचस्प घटना सामने आई है. जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी. मामले में पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद जब युवक से पूछताछ की तो, उसने बताया कि मैं शनि मंदिर में पिछले डेढ़ साल से पूजा कर रहा था, लेकिन इस दौरान भगवान ने मेरी मनोकामना पूरी नहीं की.'
युवक बोला-मुझसे बात नहीं करते शनि देव
मामला, इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है. बाणगंगा थाना क्षेत्र के बाणेश्वरी कुंड के पास शनि मंदिर मौजूद है. इस मंदिर में देर रात तोड़फोड़ की घटना सामने आई, तो हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस में शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक युवक को पकड़ा. पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो, उसकी बातें सुनकर पुलिस ने भी अपना सिर पकड़ लिया. युवक ने बताया कि, "उसने मंदिर में पूजा-पाठ और प्रसाद पर पैसे खर्च किए, साथ ही ढाई लाख रुपए का दान दिया भी था. दान देने के बाद मैं शनि भगवान से बात करने की कोशिश की."
शनि देव ने न नौकरी लगवाई और न शादी करवाई
युवक ने कहा इतना करने के बाद भी शनि भगवान मुझे बात करते ही नहीं. भगवान ने मेरी अच्छी नौकरी भी नहीं लगवाई और न ही मेरी शादी करवा रहे हैं. इसको लेकर मैंने जब उनसे बात की तो, वह मेरी किसी बात का उत्तर नहीं दे रहे थे. जिसके कारण मुझे गुस्सा आ गया और इसी दौरान मैंने उनके वाहन गरुड़ को तोड़ दिया. इसके बाद उनसे मैंने पूछा अब बताओ घर कैसे जाओगे.' बता दें तोड़फोड़ की घटना करने के बाद युवक मंदिर से घर चला गया था.
यहां पढ़ें... बड़नगर में पिता ने बेटे को रुपयों से तौला, मंदिर निर्माण के लिए दान किए लाखों 75 किलो चांदी से बने रथ को देखकर हैरत में पड़े लोग, विदिशा में मनाया गया डोल ग्यारस पर्व |
पुलिस ने युवक का कराया मेडिकल
बाणगंगा थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि 'परिजनों ने युवक के मानसिक रूप से विकसित न होने की जानकारी दी है. पुलिस ने पकड़े गए युवक को समझाइश दी है और पूछताछ की जा रही है. साथ ही उसका मेडिकल भी करवाया जा रहा है. पुलिस ने परिवार वालों को भी समझाया है.'