इंदौर। सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक संघ पदाधिकारी और उनके मित्र को धमकी भरा फोन किया गया. अज्ञात नंबर से फोन कर उनको बताया गया कि वे महाराष्ट्र के पुलिस अधिकारी से बात कर रहें हैं. फोन पर धमकी के साथ पैसे मांगे गए, जिसके बाद संघ पदाधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई है. सदर बाजार थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.
अज्ञात नंबर से आया फोन
हिंदू जागरण मंच और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले पदाधिकारी सोहन जोशी के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया. उस समय वे अपने मित्र देवेंद्र रेड्डी के साथ सुदर्शन कार्यालय में मौजूद थे. एक के बाद एक अलग-अलग अज्ञात नंबर से लगातार 3 से 4 बार फोन आया. इसके बाद देवेंद्र रेड्डी ने कॉल उठाया तो व्यक्ति ने फोन पर महाराष्ट्र पुलिस का बड़ा अधिकारी बताते हुए विभिन्न तरह की जानकारी मांगने लगा.
ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के लिए करने लगे लूटपाट, बदमाशों से 37 मोबाइल बरामद रतलाम में बीच चौराहे पर हो गई दे दनादन, गुंडों ने लाठी डंडों से की मारपीट |
लाखों रुपए की मांग की
आरोपी ने धमकी देते हुए फोन पर कहा कि आपके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. प्रकरण से बचने के लिए उसने लाखों रुपए की मांग की. इस दौरान आरोपी ने जेल भेजने सहित कई तरह की धमकी भी दी. इसके बाद जब संघ पदाधिकारी सोहन जोशी को फर्जी कॉल होने की आशंका हुई तो उन्होंने पूरे मामले की शिकायत सदर बाजार थाना की पुलिस से की. वहीं, पुलिस ने अज्ञात नंबर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.