इंदौर/नीमच। इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में 50 टन क्षमता वाला कंटेनर अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बनी झोपड़ियां पर गिर गया. इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए. दो गंभीर घायलों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. 8 लोगों का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दो लोगों की मौत, 8 लोग घायल
ये हादसा चंदन नगर थाना क्षेत्र के धार रोड के नट कॉलोनी का है. शुक्रवार देर रात कंटेनर झोपड़पट्टी में घुस गया. अचानक हुए घटनाक्रम के कारण चीख-पुकार मच गई. जैसे ही मामले की जानकारी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को लगी तो वे मौके पर पहुंचे. इसके बाद मौके पर बचाव कार्य शुरू किया गया. इस हादसे में घायल 8 का इलाज एमवाय अस्पताल चल रहा है. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. ये कंटेनर इंदौर से टाइल्स लेकर धार रोड से होते हुए गुजरात जा रहा था. नगर निगम ने जेसीबी की मदद से बचाव कार्य किया.
ALSO READ: कटनी में अनियंत्रित बस ने कार को मारी टक्कर, 4 दोस्तों की मौत, गांव में मचा कोहराम सागर में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और ट्रक में हुई टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत |
बस पलटने से 50 यात्री मामूली घायल
शनिवार सुबह 11 बजे नीमच जिले के गांधीसागर रोड पर बुज और बैसला के बीच जय श्री बस अचानक पलटी खा गई. बस में सवार 50 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. ग्राम बेसला और बुज के बीच जंगल में चरते हुए अचानक एक घोड़ा सड़क पर आ गया. इसी दौरान सामने से आ रही नीमच से भवानीमंडी चलने वाली जय श्री बस के ड्राइवर ने घोड़े को बचाने का प्रयास किए लेकिन बस असंतुलित हो गई. इसके बाद बस पलटी खा गई. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को रामपुरा के शासकीय चिकित्सालय भिजवाया.