इंदौर। शहर के राउ थाना क्षेत्र के सिलिकॉन सिटी में रोड पर फुटपाथ पर दुकान चलाने वाले दंपती को तेज रफ्तार कार ने चपेट में ले लिया. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे के बाद चालक युवक को करीब 1 किलोमीटर दूर तक घसीटते ले गया. जिसने भी इस दृश्य को देखा तो रोंगटे खड़े हो गए. इस हादसे से गुस्साई भीड़ ने कार चालक को रोककर जमकर पिटाई की. इसके बाद कार चालक को पुलिस के हवाले कर दिया.
ड्राइवर की पिटाई के बाद कार में भी तोड़फोड़
गुस्साए लोगों ने कार में भी तोड़फोड़ की. इस मामले में डीसीपी विनोद मीणा के अनुसार "हादसा सिलिकॉन सिटी रोड का है. फुटपाथ पर जीवनयापन करने वाले राहुल चौहान और उसकी पत्नी सपना चौहान सुबह नाश्ता कर रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार कार चालक आदर्श गुर्जर वहां से निकला. कार ने दंपती को चपेट में ले लिया. हादसा होने के बाद भी कार चालक नहीं रुका और वह युवक को 1 किलोमीटर तक घसीटते ले गया. इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया."
ALSO READ : देर रात एक्टिवा से लॉन्ग ड्राइव पर निकले युवक-युवती, सोचा नहीं था ऐसा हो जाएगा ग्वालियर में रफ्तार का कहर, शीतला माता के दर्शन कर लौट रहे 3 दोस्तों की मौत, 2 की हालत गंभीर |
कार चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस
कार चालक आरोपी को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल करवाया गया. इंदौर में ये ऐसा पहला मामला है जब कार चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. अगर घायल की मौत हो जाती है तो उस पर हत्या का मामला भी दर्ज किया जाएगा. कार चालक आदर्श गुर्जर भंवरकुआं का रहने वाला है और यहां पर एक कैफे संचालित करता है. आदर्श की कार से नशीली सामग्री मिली है.