इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक ने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लगते ही परिजन उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजन ने बताया कि पूरा कर्ज वापस कर चुके थे, लेकिन सूदखोरों ने उन्हें परेशान कर रखा था. वहीं, घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
सुसाइड नोट में लिखे सूदखोरों के नाम
लसूड़िया थाना क्षेत्र की स्कीम नंबर 78 में रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक नारायण सरे ने सूदखोरों से परेशान होकर अपने घर में ही आत्महत्या कर ली. मृतक ने अपनी मौत से पहले सुसाइड नोट लिखा, जिसमे सूदखोरों के नाम पाए गए हैं. मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता कुछ साल पहले 6 लोगों से कुछ पैसे कर्ज लिए थे. जिसे बाद में पूरा चुकता कर दिया गया था, लेकिन सूदखोरों ने पैसा चुकता करने के बाद भी उसके पिता को परेशान कर रखा था.
सुसाइड किसी भी समस्या का हल नहीं
अगर आप किसा बात को लेकर परेशान हैं और आपके मन में सुसाइड के विचार आ रहे हैं तो ठहरिए, क्योंकि सुसाइड किसी समस्या का हल नहीं हो सकता है. आपको भावनात्मक समर्थन की जरूरत है. 04424640050 डायल करें और स्नेहा फाउंडेशन से बात करें. यहां आपकी बात सुनने के लिए हमेशा कोई ना कोई मौजूद रहता है. यहां आपकी बात 24*7 सुनी जाएगी. इसके अलावा टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की हेल्पलाइन नंबर 9152987821 पर सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक कॉल कर सकते हैं.