इंदौर: भाजपा के वरिष्ट नेता और इंदौर-2 से विधायक रमेश मेंदोला के पिता चिंतामणि मेंदोला का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया. चिंतामणि मेंदोला कुछ समय से बीमार थे और रविवार शाम उन्होंने अंतिम सांस ली. अपने पिता के मौत की खबर रमेश मेंदोला ने एक्स पर पोस्ट करके दी. विधायक के पिता की निधन की खबर सुनते ही राजनीतिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. कई नेता उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किए. प्रदेश के मुखिया मोहन यादव सहित कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनको श्रद्धांजलि थी.
जो सृष्टि के नाथ है, पिता के बिना वो भी अनाथ है।
— रमेश मेन्दोला (@Ramesh_Mendola) August 18, 2024
आज का दिन जीवन में सबसे दुःखद बन गया। मेरे सिर पर अपने आशीष का हाथ रखने वाले पूज्य पिताजी मुझे छोड़कर बैकुंठधाम चले गए।
अंतिम यात्रा आज (18 अगस्त) को अभी 6 बजे नंदानगर स्थित निवास से मालवा मिल मुक्ति धाम जाएगी।
🙏 pic.twitter.com/pxj5hOMcrX
रमेश मेंदोला ने भावुक पोस्ट कर दी जानकारी
रमेश मेंदोला ने एक्स पर एक भावुक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपने पिता की मौत की जानकारी देते हुए लिखा, ''जो सृष्टि के नाथ है, पिता के बिना वो भी अनाथ है. आज का दिन जीवन में सबसे दुःखद बन गया. मेरे सिर पर अपने आशीष का हाथ रखने वाले पूज्य पिताजी मुझे छोड़कर बैकुंठ धाम चले गए. अंतिम यात्रा आज (18 अगस्त) को अभी 6 बजे नंदानगर स्थित निवास से मालवा मिल मुक्तिधाम जाएगी''. आपको बता दें कि चिंतामणि मेंदोला मूल रूप से उत्तराखंड निवासी थे. 1950 के दशक में इंदौर आकर बस गए थे. स्वभाव से मिलनसार और सभी के लिए मददगार कहे जाने वाले चिंतामणि कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे.
इंदौर-2 विधानसभा क्षेत्र के विधायक, श्री रमेश मेंदोला जी के पूज्य पिता श्रद्धेय चिंतामणि मेंदोला जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 18, 2024
बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत की पुण्यात्मा को मोक्ष प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान दें। शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी…
यह भी पढ़ें: कटनी में 55 साल के SAF जवान की मौत, स्वतंत्रता दिवस की परेड में शामिल होने के बाद आया हार्ट अटैक |
विनम्र श्रद्धांजलि !!!
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) August 18, 2024
मेरे मित्र और इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के विधायक श्री रमेश मेंदोला जी के पूज्य पिता श्री चिंतामणि मेंदोला जी के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मुझे हमेशा से ही उनका स्नेह प्राप्त होता रहा है।
बाबा महाकाल दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में… pic.twitter.com/jvCuSbmSk6
मोहन यादव ने पोस्ट कर दी श्रद्धांजलि
प्रदेश के मुखिया मोहन यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी श्रद्धांजलि दी है. सीएम ने अपने 'X' पोस्ट में लिखा, ''इंदौर-2 विधानसभा क्षेत्र के विधायक, रमेश मेंदोला जी के पूज्य पिता श्रद्धेय चिंतामणि मेंदोला जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत की पुण्यात्मा को मोक्ष प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान दें. शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ॐ शांति.''