ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के पिता का निधन, बेटे ने लिखा भावुक पोस्ट, 'आज मैं अनाथ हो गया' - Ramesh Mendola father Death - RAMESH MENDOLA FATHER DEATH

इंदौर 2 से भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के पिता चिंतामणि मेंदोला का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह काफी समय से बिमार चल रहे थें. चिंतामणी मूलरूप से उत्तराखंड के रहने वाले थे, जो 1950 के दशक में इंदौर आकर बस गए थे.

RAMESH MENDOLA FATHER DEATH
भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के पिता का निधन (X Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 18, 2024, 8:24 PM IST

Updated : Aug 18, 2024, 8:37 PM IST

इंदौर: भाजपा के वरिष्ट नेता और इंदौर-2 से विधायक रमेश मेंदोला के पिता चिंतामणि मेंदोला का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया. चिंतामणि मेंदोला कुछ समय से बीमार थे और रविवार शाम उन्होंने अंतिम सांस ली. अपने पिता के मौत की खबर रमेश मेंदोला ने एक्स पर पोस्ट करके दी. विधायक के पिता की निधन की खबर सुनते ही राजनीतिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. कई नेता उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किए. प्रदेश के मुखिया मोहन यादव सहित कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनको श्रद्धांजलि थी.

रमेश मेंदोला ने भावुक पोस्ट कर दी जानकारी

रमेश मेंदोला ने एक्स पर एक भावुक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपने पिता की मौत की जानकारी देते हुए लिखा, ''जो सृष्टि के नाथ है, पिता के बिना वो भी अनाथ है. आज का दिन जीवन में सबसे दुःखद बन गया. मेरे सिर पर अपने आशीष का हाथ रखने वाले पूज्य पिताजी मुझे छोड़कर बैकुंठ धाम चले गए. अंतिम यात्रा आज (18 अगस्त) को अभी 6 बजे नंदानगर स्थित निवास से मालवा मिल मुक्तिधाम जाएगी''. आपको बता दें कि चिंतामणि मेंदोला मूल रूप से उत्तराखंड निवासी थे. 1950 के दशक में इंदौर आकर बस गए थे. स्वभाव से मिलनसार और सभी के लिए मददगार कहे जाने वाले चिंतामणि कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे.

यह भी पढ़ें:

कटनी में 55 साल के SAF जवान की मौत, स्वतंत्रता दिवस की परेड में शामिल होने के बाद आया हार्ट अटैक

मोहन यादव ने पोस्ट कर दी श्रद्धांजलि

प्रदेश के मुखिया मोहन यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी श्रद्धांजलि दी है. सीएम ने अपने 'X' पोस्ट में लिखा, ''इंदौर-2 विधानसभा क्षेत्र के विधायक, रमेश मेंदोला जी के पूज्य पिता श्रद्धेय चिंतामणि मेंदोला जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत की पुण्यात्मा को मोक्ष प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान दें. शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ॐ शांति.''

इंदौर: भाजपा के वरिष्ट नेता और इंदौर-2 से विधायक रमेश मेंदोला के पिता चिंतामणि मेंदोला का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया. चिंतामणि मेंदोला कुछ समय से बीमार थे और रविवार शाम उन्होंने अंतिम सांस ली. अपने पिता के मौत की खबर रमेश मेंदोला ने एक्स पर पोस्ट करके दी. विधायक के पिता की निधन की खबर सुनते ही राजनीतिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. कई नेता उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किए. प्रदेश के मुखिया मोहन यादव सहित कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनको श्रद्धांजलि थी.

रमेश मेंदोला ने भावुक पोस्ट कर दी जानकारी

रमेश मेंदोला ने एक्स पर एक भावुक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपने पिता की मौत की जानकारी देते हुए लिखा, ''जो सृष्टि के नाथ है, पिता के बिना वो भी अनाथ है. आज का दिन जीवन में सबसे दुःखद बन गया. मेरे सिर पर अपने आशीष का हाथ रखने वाले पूज्य पिताजी मुझे छोड़कर बैकुंठ धाम चले गए. अंतिम यात्रा आज (18 अगस्त) को अभी 6 बजे नंदानगर स्थित निवास से मालवा मिल मुक्तिधाम जाएगी''. आपको बता दें कि चिंतामणि मेंदोला मूल रूप से उत्तराखंड निवासी थे. 1950 के दशक में इंदौर आकर बस गए थे. स्वभाव से मिलनसार और सभी के लिए मददगार कहे जाने वाले चिंतामणि कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे.

यह भी पढ़ें:

कटनी में 55 साल के SAF जवान की मौत, स्वतंत्रता दिवस की परेड में शामिल होने के बाद आया हार्ट अटैक

मोहन यादव ने पोस्ट कर दी श्रद्धांजलि

प्रदेश के मुखिया मोहन यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी श्रद्धांजलि दी है. सीएम ने अपने 'X' पोस्ट में लिखा, ''इंदौर-2 विधानसभा क्षेत्र के विधायक, रमेश मेंदोला जी के पूज्य पिता श्रद्धेय चिंतामणि मेंदोला जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत की पुण्यात्मा को मोक्ष प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान दें. शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ॐ शांति.''

Last Updated : Aug 18, 2024, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.