ETV Bharat / state

भूखे पेट नहीं करना होगा ट्रेन में सफर, व्रत वालों के लिए रेलवे लाया स्पेशल थाली - RAILWAY START VRAT KI THALI

व्रत के दौरान ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को अब भूखा नहीं रहना पड़ेगा. रेलवे ने यात्रियों के लिए थाली सिस्टम शुरू किया है.

RAILWAY START VRAT KI THALI
भूखे पेट नहीं करना होगा ट्रेन में सफर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 14, 2024, 3:29 PM IST

RAILWAY START VRAT KI THALI: देश भर में तीज त्योहारों के दौरान रेलवे में यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने व्रत के दौरान अब भूखा नहीं रहना पड़ेगा. दरअसल, रेलवे ने श्रद्धालुओं की बढ़ती मांग के चलते अब रेल में व्रत के लिए स्पेशल थाली उपलब्ध कराने का फैसला किया है. नवरात्रि के दौरान शुरू की गई यह थाली पश्चिम रेलवे के 150 से ज्यादा रेलवे स्टेशन पर ऑर्डर पर यात्रा के दौरान रेल में ही उपलब्ध कराई जा सकेगी.

दरअसल, रेलवे के पास नवरात्रि के दौरान इस तरह की बड़ी मांग यात्रियों और श्रद्धालुओं द्वारा की जा रही थी. लिहाजा पश्चिम रेलवे ने अब नवरात्रि से ही यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब रेल में ही स्वादिष्ट व्रत की थाली उपलब्ध कराने का फैसला किया है. नतीजन अब तीज त्यौहार के दौरान यात्रा करने वाले पैसेंजर्स अब अपने खाने-पीने की चिंता से मुक्त होकर सफर में स्वादिष्ट व्रत थाली का लुफ्त उठा सकेंगे.

SABUDANA KHICHDI SALAD IN TRAIN
रेलवे व्रत करने वालों को देगा स्पेशल थाली (ETV Bharat)

रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि फिलहाल 'मुंबई सेंट्रल, दिल्ली जंक्शन, सूरत, जयपुर, लखनऊ, पटना जंक्शन, लुधियाना, दुर्ग, चेन्नई सेन्ट्रल, सिकंदराबाद, अमरावती, हैदराबाद, तिरूपति, जालंधर सिटी, उदयपुर सिटी, बेंगलूरू कैंट, नई दिल्ली, ठाणे, पुणे एवं मैंगलोर सेन्ट्रल स्टेशन आदि जैसे लगभग 150 से अधिक स्टेशन पर नवरात्रि स्पेशल थाली की सुविधा उपलब्ध है. इन स्टेशनों में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल का रतलाम, उज्जैन एवं चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन भी शामिल है.

यह रहेगा थाली का मीनू

रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली व्रत की थाली स्पेशल थाली मे साबुदाने की खिचड़ी, सलाद(खीरा/टमाटर/गाजर), दही एवं अन्य उपलब्ध आइटम दिए जाएंगे. यात्री ऑनलाइन व मोबाइल ऐप के जरिए भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. यह स्पेशल व्रत की थाली खास तौर पर नवरात्रि के त्योहार को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है. जिसमें गुणवत्ता और पोषकता का विशेष ख्याल रखा गया है.

यहां पढ़ें...

यूपी के लखनऊ से मध्य प्रदेश आ रही नवाबी वंदे भारत एक्सप्रेस, रूट और शहरों की पूरी डिटेल

बिना टिकट ट्रेन यात्रा पर ब्रेक, यात्रियों का ऐसा इंतजाम करेगा रेलवे, जान लें नए नियम

ऐसे करनी पड़ेगी बुकिंग

भारतीय रेल द्वारा स्पेशल व्रत की थाली को मंगाने की प्रक्रिया को बेहद ही सरल बनाया गया है. जिसमें यात्री आईआरसीटीसी के ऐप पर जाकर केवल अपना पीएनआर नंबर डालकर थाली को बुक कर सकते हैं, या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग साइट पर जाकर भी इसे बुक कर सकते हैं. कुछ ही समय के अंतराल में एकदम ताजा और शुद्ध व्रत का भोजन आपके पास उपल्बध हो जाएगा.

RAILWAY START VRAT KI THALI: देश भर में तीज त्योहारों के दौरान रेलवे में यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने व्रत के दौरान अब भूखा नहीं रहना पड़ेगा. दरअसल, रेलवे ने श्रद्धालुओं की बढ़ती मांग के चलते अब रेल में व्रत के लिए स्पेशल थाली उपलब्ध कराने का फैसला किया है. नवरात्रि के दौरान शुरू की गई यह थाली पश्चिम रेलवे के 150 से ज्यादा रेलवे स्टेशन पर ऑर्डर पर यात्रा के दौरान रेल में ही उपलब्ध कराई जा सकेगी.

दरअसल, रेलवे के पास नवरात्रि के दौरान इस तरह की बड़ी मांग यात्रियों और श्रद्धालुओं द्वारा की जा रही थी. लिहाजा पश्चिम रेलवे ने अब नवरात्रि से ही यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब रेल में ही स्वादिष्ट व्रत की थाली उपलब्ध कराने का फैसला किया है. नतीजन अब तीज त्यौहार के दौरान यात्रा करने वाले पैसेंजर्स अब अपने खाने-पीने की चिंता से मुक्त होकर सफर में स्वादिष्ट व्रत थाली का लुफ्त उठा सकेंगे.

SABUDANA KHICHDI SALAD IN TRAIN
रेलवे व्रत करने वालों को देगा स्पेशल थाली (ETV Bharat)

रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि फिलहाल 'मुंबई सेंट्रल, दिल्ली जंक्शन, सूरत, जयपुर, लखनऊ, पटना जंक्शन, लुधियाना, दुर्ग, चेन्नई सेन्ट्रल, सिकंदराबाद, अमरावती, हैदराबाद, तिरूपति, जालंधर सिटी, उदयपुर सिटी, बेंगलूरू कैंट, नई दिल्ली, ठाणे, पुणे एवं मैंगलोर सेन्ट्रल स्टेशन आदि जैसे लगभग 150 से अधिक स्टेशन पर नवरात्रि स्पेशल थाली की सुविधा उपलब्ध है. इन स्टेशनों में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल का रतलाम, उज्जैन एवं चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन भी शामिल है.

यह रहेगा थाली का मीनू

रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली व्रत की थाली स्पेशल थाली मे साबुदाने की खिचड़ी, सलाद(खीरा/टमाटर/गाजर), दही एवं अन्य उपलब्ध आइटम दिए जाएंगे. यात्री ऑनलाइन व मोबाइल ऐप के जरिए भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. यह स्पेशल व्रत की थाली खास तौर पर नवरात्रि के त्योहार को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है. जिसमें गुणवत्ता और पोषकता का विशेष ख्याल रखा गया है.

यहां पढ़ें...

यूपी के लखनऊ से मध्य प्रदेश आ रही नवाबी वंदे भारत एक्सप्रेस, रूट और शहरों की पूरी डिटेल

बिना टिकट ट्रेन यात्रा पर ब्रेक, यात्रियों का ऐसा इंतजाम करेगा रेलवे, जान लें नए नियम

ऐसे करनी पड़ेगी बुकिंग

भारतीय रेल द्वारा स्पेशल व्रत की थाली को मंगाने की प्रक्रिया को बेहद ही सरल बनाया गया है. जिसमें यात्री आईआरसीटीसी के ऐप पर जाकर केवल अपना पीएनआर नंबर डालकर थाली को बुक कर सकते हैं, या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग साइट पर जाकर भी इसे बुक कर सकते हैं. कुछ ही समय के अंतराल में एकदम ताजा और शुद्ध व्रत का भोजन आपके पास उपल्बध हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.