इंदौर: जिले में देर रात जरा सी बात पर पुलिसकर्मी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक के साथ जमकर मारपीट की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं डीसीपी विनोद मीणा ने मारपीट करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है.
पुलिसकर्मी का युवक से मारपीट का वीडियो वायरल
मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है. एरोड्रम थाना क्षेत्र के स्थित पुलिसकर्मी गोविंद गुर्जर और उसके भतीजे राहुल ने मिलकर देर रात एक युवक की मारपीट की. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि पुलिसकर्मी गोविंद गुर्जर देसी कट्टा लिए अपने भतीजे राहुल के साथ एक युवक की मारपीट करते हुए नजर आ रहा है. इस दौरान पुलिसकर्मी गोविंद गुर्जर अपने साथियों के साथ रास्ते में जो भी बाइक सवार निकलते हुए नजर आ रहा है, उसके साथ भी मारपीट कर रहा है.
यहां पढ़ें... भाजपा नेता ने जमकर काटा गदर, ढाबे पर की मारपीट और तोड़फोड़, हवाई फायर कर फैलाई दहशत सीधी में दबंगों ने बीच शहर जबरन बस रुकवाई, चौराहे पर ड्राइवर की कर दी पिटाई |
डीसीपी बोले- सख्त होगी कार्रवाई
मारपीट का ये वीडियो सामने आने के बाद जब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के पास जानकारी पहुंची, तो पुलिस ने आनन-फानन में वीडियो के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं मामले में डीसीपी विनोद मीणा का कहना है की 'वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले लोगों को ट्रेस कर लिया गया है. वहीं एक शख्स जिसके हाथ में पिस्टल है, वह पुलिसकर्मी ही है. फिलहाल लाइन में पदस्थ है. किस बात को लेकर इस मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया, इसका भी खुलासा जल्द किया जाएगा.' घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि युवक की पिटाई के साथ ही, रास्ते से निकलने वाले लोगों को भी मार रहे हैं. इस बीच एक महिला बीच-बचाव की कोशिश करती नजर आ रही है.