इंदौर. शहर में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. हर दिन इंदौर में कोई न कोई बड़ी वारदात हो रही है. इसी के चलते इंदौर पुलिस ने शनिवार देर रात कॉम्बिंग गश्त चलाते हुए 532 बदमाशों की धरपकड़ की है. इन बदमाशों के खिलाफ पूर्व में इंदौर के विभिन्न थानों पर विभिन्न तरह के अपराध दर्ज थे, जिसके तहत पुलिस ने देर रात विशेष अभियान चलाते हुए एक-एक बदमाश के घर पर दश्तक दी और उनके बारे में जानकारी ली.
पुलिस ने चलाई कॉम्बिंग गश्त
वहीं जिन बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज थे और वे पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे, ऐसे सभी वारंटी की भी धरपकड़ पुलिस द्वारा की गई. फिलहाल जिस तरह से इंदौर शहर में लगातार अपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है, उसे देखते हुए पुलिस ने इस तरह की कॉम्बिंग गश्त चलाई है. फिलहाल अब देखना होगा कि पुलिस द्वारा जिस तरह से कॉम्बिंग गश्त चलाई है इसका असर इंदौर शहर में बढ़ते अपराध के ग्राफ में किस कदर होता है.
पहले भी हो चुकी कॉम्बिंग गश्त
बता दें कि इंदौर पुलिस पूर्व में भी इस तरह के अभियान चला चुकी है लेकिन इसके बावजूद इंदौर में हत्या सहित लूट और चोरी की घटनाओं में कोई कमी नहीं आई. उल्टा पिछली बार के मुकाबले यहां क्राइम का ग्राम लगातार बढ़ता जा रहा है. फिलहाल जिस तरह से देर रात पुलिस ने एक बार फिर विशेष अभियान चला कर कई आरोपियों को पकड़ा है, उससे अपराध का ग्राफ कम होता है या नहीं, ये देखने लायक होगा.