इंदौर। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद से इंदौर पुलिस बड़ी रकम लेकर चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में वाहन चेकिंग के दौरान राजेंद्र नगर क्षेत्र में पुलिस ने 56 लाख रुपए नगर जप्त किए हैं और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
चेकिंग के दौरान कार से 56 लाख रुपये बरामद
लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग ने नगद रुपए लेकर चलने वाले को लेकर एक गाइडलाइन तय की हुई है. उसी के तहत इंदौर पुलिस लगातार निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का शक्ति से पालन करवाने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र में पुलिस के द्वारा चोइथराम मंडी पर वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर कार को रोका और उसकी जांच पड़ताल की, तो बॉक्स में तकरीबन 56 लाख रुपए छिपा कर ले जाये जा रहे थे. पुलिस ने रुपयों के बंडलों को जप्त कर लिया है.
शराब कारोबारी की गाड़ी से मिले पैसे
जिस समय कार से पैसे बरामद किये गये उस समय इंदौर शहर के मशहूर शराब कारोबारी रमेश चंद्र राय भी वहां उपस्थित थे. पुलिस ने रमेश चंद्र राय की उपस्थिति में रुपयों को जब्त किया और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, संभावना जताई जा रही है कि रमेश चंद्र राय की इंदौर शहर में कई शराब की दुकानें हैं और संभवत: उन शराब दुकानों के कलेक्शन का यह रुपए हो सकता है. लेकिन, प्रारंभिक तौर पर वह किसी तरह की कोई जानकारी पुलिस को उपलब्ध नहीं करवा पाए हैं जिसके कारण पुलिस ने 56 लाख रुपए जप्त किए हैं.
ये भी पढ़ें: शिक्षा के मंदिर में अवैध वसूली! शिक्षक ने बच्चों के सामने आदिवासी महिला से ली घूस, वीडियो वायरल |
साथ ही यह संभावना भी व्यक्त की जा रही है कि लोकसभा चुनाव में इस 56 लाख रुपए का उपयोग होना था और संभवत यह रुपए किसी को देने के लिए आए हुए थे. फिलहाल आने वाले दिनों में इस पूरे ही मामले में पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है. एडिशनल एसपी आलोक शर्मा के मुताबिक "पूरे ही मामले में रुपयों को जप्त कर पूछताछ की जा रही है."