ETV Bharat / state

इंदौर पुलिस ने डेढ़ साल की तफ्तीश, आखिरकार भू-माफिया की कारस्तानी का पर्दाफाश - INDORE FAKE WAQF BOARD

इंदौर पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी वक्फ बोर्ड बनाकर भूमि घोटाले कर रहा था.

INDORE FAKE WAQF BOARD
फर्जी वक्फ बोर्ड बनाकर भूमि घोटाले (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 24, 2024, 11:45 AM IST

इंदौर: इंदौर में फर्जी वक्फ बोर्ड संचालित करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज जब्त किए गए हैं. संयोगिता गंज पुलिस के अनुसार मोहम्मद उस्मान ने शिकायत में बताया था कि नासिर उर्फ नस्सू खान द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर वक्फ बोर्ड की तर्ज पर इंदौर में वक्फ बोर्ड संचालित किया जा रहा है. इसके माध्यम से बड़ी मात्रा में जमीनों से संबंधित फर्जी कागजात तैयार कर लोगों को ट्रांसफर किए जा रहे हैं.

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने डेढ़ साल तक की जांच

फर्जी वक्फ बोर्ड संचालन की शिकायत की जांच में पुलिस को डेढ़ साल का समय लगा. इस दौरान पुलिस ने गहराई से पड़ताल की. जांच में सबूत जुटाने के बाद पुलिस ने नासिर उर्फ नस्सू के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब इंदौर में उसके कार्यालय पर दबिश दी वहां बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज मिले. इनमें कई फेक लेटर, सील आदि हैं. बताया जाता है कि आरोपी ने भूमाफिया को भी बेशकीमती जमीन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेची.

INDORE FAKE WAQF BOARD
फर्जी वक्फ बोर्ड चलाने का आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)

अपने घर से ही फर्जी वक्फ बोर्ड का संचालन

आरोपी नासिर ने खुद को फातिमा मस्जिद उदापुरा इंदौर का अध्यक्ष भी घोषित कर रखा था. खास बात ये है कि आरोपी अपने घर से ही फर्जी वक्फ बोर्ड का कार्यालय संचालित करता था. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा का कहना है "मामले की जांच जारी है. ये पड़ताल की जा रही है कि आरोपी ने इंदौर में कहां-कहां जमीन का फर्जीवाड़ा किया. जल्द ही इस मामले में कुछ और बड़े खुलासे होने की संभावना है."

इंदौर: इंदौर में फर्जी वक्फ बोर्ड संचालित करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज जब्त किए गए हैं. संयोगिता गंज पुलिस के अनुसार मोहम्मद उस्मान ने शिकायत में बताया था कि नासिर उर्फ नस्सू खान द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर वक्फ बोर्ड की तर्ज पर इंदौर में वक्फ बोर्ड संचालित किया जा रहा है. इसके माध्यम से बड़ी मात्रा में जमीनों से संबंधित फर्जी कागजात तैयार कर लोगों को ट्रांसफर किए जा रहे हैं.

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने डेढ़ साल तक की जांच

फर्जी वक्फ बोर्ड संचालन की शिकायत की जांच में पुलिस को डेढ़ साल का समय लगा. इस दौरान पुलिस ने गहराई से पड़ताल की. जांच में सबूत जुटाने के बाद पुलिस ने नासिर उर्फ नस्सू के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब इंदौर में उसके कार्यालय पर दबिश दी वहां बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज मिले. इनमें कई फेक लेटर, सील आदि हैं. बताया जाता है कि आरोपी ने भूमाफिया को भी बेशकीमती जमीन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेची.

INDORE FAKE WAQF BOARD
फर्जी वक्फ बोर्ड चलाने का आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)

अपने घर से ही फर्जी वक्फ बोर्ड का संचालन

आरोपी नासिर ने खुद को फातिमा मस्जिद उदापुरा इंदौर का अध्यक्ष भी घोषित कर रखा था. खास बात ये है कि आरोपी अपने घर से ही फर्जी वक्फ बोर्ड का कार्यालय संचालित करता था. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा का कहना है "मामले की जांच जारी है. ये पड़ताल की जा रही है कि आरोपी ने इंदौर में कहां-कहां जमीन का फर्जीवाड़ा किया. जल्द ही इस मामले में कुछ और बड़े खुलासे होने की संभावना है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.