ETV Bharat / state

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए अक्षय कांति बम की अब गिरफ्तारी की तैयारी - ARREST WARRANT AGAINST BAM - ARREST WARRANT AGAINST BAM

इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे और अब बीजेपी नेता बने अक्षय कांति बम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बम के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है. वारंट को इंदौर पुलिस ने तामील कर लिया है और बम की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

Arrest warrant against bam
अक्षय कांति बम की मुश्किलें बढ़ गई हैं (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 4:18 PM IST

Updated : May 17, 2024, 7:23 PM IST

अक्षय कांति बम की गिरफ्तारी की तैयारी (ETV BHARAT)

इंदौर। कांग्रेस से बीजेपी में गए अक्षय कांति बम के खिलाफा कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट खजराना पुलिस तक पहुंच चुका है. एक दिन पहले तक अक्षय कांति बम की सुरक्षा में तैनात पुलिस अब उसे तलाश रही है. बता दें कि बम के खिलाफ 17 साल पुराने मामले में वारंट जारी हुआ है. कोर्ट ने इस मामले में 307 की धारा में इजाफा किया है. कोर्ट ने गैरहाजिर होने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. खजराना पुलिस को गिरफ्तारी वारंट मिल गया है. इसकी पुष्टि डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने की है. वहीं, इस मामले में अक्षय कांति बम ने इंदौर हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया है. इस मामले में अब 24 मई को सुनवाई होगी.

पुलिस बोली - कोर्ट के आदेश का पालन करवाएंगे

डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है "खजराना में 2007 का मामला है. गिरफ्तारी वारंट की तामीली करवाने की जवाबदारी हमारी है. इस दौरान कोर्ट के नियमों के प्रोटोकॉल का पालन करवाया जा रहा है. उसी आधार पर जांच पड़ताल कर रहे हैं." बम के घर की सुरक्षा को लेकर डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है "जहां अक्षय कांति बम 307 के मामले में आरोपी है तो वहीं उनके परिवार की भी सुरक्षा की प्राथमिकता हमारी है. जिसके चलते उनके घर पर सुरक्षा लगाई गई है."

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर पुलिस सुस्त तो कांग्रेस नेता चुस्त, अक्षय कांति बम की गिरफ्तारी के लिए बनी रणनीति

यूनुस पटेल ने मीडिया के सामने बताया अक्षय कांति का सच, बोले-जेल पहुंचाकर ही लूंगा दम

कांग्रेस ने बम को तलाशने के लिए बनाई टीम

पुलिस ने दावा किया कि बम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा. गौरतलब है कि अक्षय कांति बम की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने 56 लोगों की टीम बनाई है, जो विभिन्न जगहों पर अक्षय कांति बम की तलाशी कर रही है. उसे देखते ही ये टीम पुलिस को जानकारी देगी. बता दें कि कांग्रेस से ऐन मौके पर बीजेपी ज्वाइन करने से बम की आलोचना व्यापक स्तर पर हो रही है. वारंट जारी होने के बाद भी बम मजे से सभाएं करता रहा.

अक्षय कांति बम की गिरफ्तारी की तैयारी (ETV BHARAT)

इंदौर। कांग्रेस से बीजेपी में गए अक्षय कांति बम के खिलाफा कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट खजराना पुलिस तक पहुंच चुका है. एक दिन पहले तक अक्षय कांति बम की सुरक्षा में तैनात पुलिस अब उसे तलाश रही है. बता दें कि बम के खिलाफ 17 साल पुराने मामले में वारंट जारी हुआ है. कोर्ट ने इस मामले में 307 की धारा में इजाफा किया है. कोर्ट ने गैरहाजिर होने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. खजराना पुलिस को गिरफ्तारी वारंट मिल गया है. इसकी पुष्टि डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने की है. वहीं, इस मामले में अक्षय कांति बम ने इंदौर हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया है. इस मामले में अब 24 मई को सुनवाई होगी.

पुलिस बोली - कोर्ट के आदेश का पालन करवाएंगे

डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है "खजराना में 2007 का मामला है. गिरफ्तारी वारंट की तामीली करवाने की जवाबदारी हमारी है. इस दौरान कोर्ट के नियमों के प्रोटोकॉल का पालन करवाया जा रहा है. उसी आधार पर जांच पड़ताल कर रहे हैं." बम के घर की सुरक्षा को लेकर डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है "जहां अक्षय कांति बम 307 के मामले में आरोपी है तो वहीं उनके परिवार की भी सुरक्षा की प्राथमिकता हमारी है. जिसके चलते उनके घर पर सुरक्षा लगाई गई है."

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर पुलिस सुस्त तो कांग्रेस नेता चुस्त, अक्षय कांति बम की गिरफ्तारी के लिए बनी रणनीति

यूनुस पटेल ने मीडिया के सामने बताया अक्षय कांति का सच, बोले-जेल पहुंचाकर ही लूंगा दम

कांग्रेस ने बम को तलाशने के लिए बनाई टीम

पुलिस ने दावा किया कि बम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा. गौरतलब है कि अक्षय कांति बम की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने 56 लोगों की टीम बनाई है, जो विभिन्न जगहों पर अक्षय कांति बम की तलाशी कर रही है. उसे देखते ही ये टीम पुलिस को जानकारी देगी. बता दें कि कांग्रेस से ऐन मौके पर बीजेपी ज्वाइन करने से बम की आलोचना व्यापक स्तर पर हो रही है. वारंट जारी होने के बाद भी बम मजे से सभाएं करता रहा.

Last Updated : May 17, 2024, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.