ETV Bharat / state

इंदौर पुलिस के शिकंजे में बुर्का गैंग, कई राज्यों में कर चुकी हैं चोरी, मालेगांव से गिरफ्तार - Indore Police Caught Burqa Gang - INDORE POLICE CAUGHT BURQA GANG

इंदौर पुलिस ने सोने के आभूषण चोरी करने वाले बुर्का गैंक को महाराष्ट्र के मालेगांव से पकड़ा है. बुर्का गैंग द्वारा चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. जिसकी मदद से पुलिस ने दो महिला और एक पुरुष आरोपी को पकड़ा है.

INDORE POLICE CAUGHT BURQA GANG
इंदौर पुलिस के शिकंजे में बुर्का गैंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 11, 2024, 4:38 PM IST

इंदौर। जिले के सराफा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक ज्वेलर्स की दुकान पर बुर्का गैंग की दो महिला द्वारा 15 लाख रुपये की सोने की अंगूठी चोरी कर ली गई. चोरी की शिकायत पर सराफा पुलिस ने 600 सीसीटीवी कैमरे की मदद से मालेगांव से दो महिला सहित एक पुरुष को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से सोने की अंगूठी सहित सोने का आभूषण बरामत हुए हैं. पकड़ी गई आरोपी महिला भारत के कई राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुकी है.

इंदौर पुलिस के शिकंजे में बुर्का गैंग (ETV Bharat)

बुर्का गैंग ने सोने की अंगूठी पर हाथ किया साफ

दरसअल, फरियादी ने सराफा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरी दुकाना से दो अज्ञात महिला मुंह पर मास्क और बुर्का पहन कर आई थी. जो दुकान से सोना चोरी करके ले गई हैं. रिपोर्ट पर पूरा मामला संज्ञान में लेकर तुरंत एक टीम गठित की गई. जहां टीम द्वारा 600 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी मालेगांव महाराष्ट्र के होना पाये गए. पुलिस टीम गठित कर मालेगांव भेजी गई. यहां पर साइबर तकनीकी और मुखबिर द्वारा बताए हुलिए की महिला दिखी. जिनको पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया. आरोपी के कब्जे से चोरी गई सोने की अंगूठियां जिसकी कीमत 15 लाख रुपये है.

यहां पढ़ें...

चोरी करने से पहले चोर करता था ये खास तैयारी, पुलिस की गिरफ्त में उगले कई राज

युवक बु्र्का पहनकर पहुंचा अपनी साली के घर और कर दिया हैरान करने वाला कांड

महाराष्ट्र के मालेगांव से पकड़ाया बुर्का गैंग

बहरहाल बुर्का गैंग इंदौर ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुकी है. वहीं डीसीपी ऋषिकेश मीना ने बताया कि 'बुर्का गैंग द्वारा ज्वेलर्स की दुकान से सोना चोरी करने के बाद एक ऑटो में बैठकर राजवाड़ा क्षेत्र के तीन चक्कर लगा कर दूसरे ऑटो में बैठ गए. फिर उसके भी तीन चक्कर लगाने के बाद अपने तीसरे साथी जो कि महाराष्ट्र पासिंग की कार के पास पहले से ही खड़ा हुआ था. उसमें बुर्का गैंग की महिला बैठ कर अपने गृह क्षेत्र मालेगांव निकल गई थी. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस लगातार पकड़ी गई महिलाओं और युवक से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.

इंदौर। जिले के सराफा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक ज्वेलर्स की दुकान पर बुर्का गैंग की दो महिला द्वारा 15 लाख रुपये की सोने की अंगूठी चोरी कर ली गई. चोरी की शिकायत पर सराफा पुलिस ने 600 सीसीटीवी कैमरे की मदद से मालेगांव से दो महिला सहित एक पुरुष को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से सोने की अंगूठी सहित सोने का आभूषण बरामत हुए हैं. पकड़ी गई आरोपी महिला भारत के कई राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुकी है.

इंदौर पुलिस के शिकंजे में बुर्का गैंग (ETV Bharat)

बुर्का गैंग ने सोने की अंगूठी पर हाथ किया साफ

दरसअल, फरियादी ने सराफा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरी दुकाना से दो अज्ञात महिला मुंह पर मास्क और बुर्का पहन कर आई थी. जो दुकान से सोना चोरी करके ले गई हैं. रिपोर्ट पर पूरा मामला संज्ञान में लेकर तुरंत एक टीम गठित की गई. जहां टीम द्वारा 600 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी मालेगांव महाराष्ट्र के होना पाये गए. पुलिस टीम गठित कर मालेगांव भेजी गई. यहां पर साइबर तकनीकी और मुखबिर द्वारा बताए हुलिए की महिला दिखी. जिनको पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया. आरोपी के कब्जे से चोरी गई सोने की अंगूठियां जिसकी कीमत 15 लाख रुपये है.

यहां पढ़ें...

चोरी करने से पहले चोर करता था ये खास तैयारी, पुलिस की गिरफ्त में उगले कई राज

युवक बु्र्का पहनकर पहुंचा अपनी साली के घर और कर दिया हैरान करने वाला कांड

महाराष्ट्र के मालेगांव से पकड़ाया बुर्का गैंग

बहरहाल बुर्का गैंग इंदौर ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुकी है. वहीं डीसीपी ऋषिकेश मीना ने बताया कि 'बुर्का गैंग द्वारा ज्वेलर्स की दुकान से सोना चोरी करने के बाद एक ऑटो में बैठकर राजवाड़ा क्षेत्र के तीन चक्कर लगा कर दूसरे ऑटो में बैठ गए. फिर उसके भी तीन चक्कर लगाने के बाद अपने तीसरे साथी जो कि महाराष्ट्र पासिंग की कार के पास पहले से ही खड़ा हुआ था. उसमें बुर्का गैंग की महिला बैठ कर अपने गृह क्षेत्र मालेगांव निकल गई थी. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस लगातार पकड़ी गई महिलाओं और युवक से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.