ETV Bharat / state

इंदौर में वाहन चोरों से 10 वाहन बरामद, आर्डर मिलने पर करते थे बुलेट चोरी - steal bullets on orders

Indore Vehicle Thieves : इंदौर पुलिस ने वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 10 वाहन बरामद किए हैं. खास बात ये है कि ये बदमाश आर्डर लेकर बुलेट चोरी करते थे. आर्डर देने वालों को ये बदमाश कम दाम पर बुलेट बेच देते थे.

Indore Vehicle Thieves
इंदौर वाहन चोरों से 10 वाहन बरामद
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 23, 2024, 3:25 PM IST

इंदौर। भंवरकुआं थाना पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों से 10 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. जिसमें से 6 बुलेट, 3 पल्सर और एक एक्टिवा है. बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि इंदौर में पिछले कुछ दिनों से बुलेट की चोरी की वारदातों में बढ़ोत्तरी हो रही है. इसी कड़ी में भंवरकुआं पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह को पकड़ा और उनके पास से बड़ी मात्रा में बुलेट वाहन जब्त किए.

चेकिंग अभियान के दौरान एक चोर पकड़ा तो हुआ खुलासा

एसीपी देवेंद्र सिंह बताया कि क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरी को देखते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बारीकी से वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इस दौरान एक बदमाश को बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल सहित पकड़ा, जिससे जब कागजात के बारे में पूछताछ की गई तो वह दस्तावेज नहीं दे पाया. जब बुलेट के संबंध में जांच की तो वह जनवरी माह में भंवरकुआं क्षेत्र से चोरी की गई थी, जिसके आधार पर बदमाश प्रभु पिता सुखदेव सिंह भाटी निवासी राजस्थान उसे पकड़ा गया. जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने भंवरकुआं सहित आसपास के क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी करना बताया. उसने बताया कि वह अपने साथी कपिल सोनी पिता संतोष सोनी निवासी हरगांव जिला देवास को चोरी के वाहन बेच देता था.

ये खबरें भी पढ़ें...

बुलेट चोरी के लिए कोड वर्ड में लेते थे आर्डर

पुलिस ने कपिल सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से भी चोरी के दो पहिया वाहन बरामद किए गए हैं. प्रभु भाटी ने बताया कि वह अपने साथी पवन के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देता था. जिसके पास दो बुलेट होना बताई गई है. फिलहाल पवन अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं एसीपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वह बुलेट का आर्डर लेते थे और ऑर्डर कोड वर्ड में इन्हें मिलता था. जिसमें बुलेट वाहन के लिए घोड़ा शब्द का उपयोग किया जाता था. आर्डर मिलते ही वह चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और कम दामों में बुलेट वाहन को बेच देते थे.

इंदौर। भंवरकुआं थाना पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों से 10 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. जिसमें से 6 बुलेट, 3 पल्सर और एक एक्टिवा है. बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि इंदौर में पिछले कुछ दिनों से बुलेट की चोरी की वारदातों में बढ़ोत्तरी हो रही है. इसी कड़ी में भंवरकुआं पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह को पकड़ा और उनके पास से बड़ी मात्रा में बुलेट वाहन जब्त किए.

चेकिंग अभियान के दौरान एक चोर पकड़ा तो हुआ खुलासा

एसीपी देवेंद्र सिंह बताया कि क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरी को देखते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बारीकी से वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इस दौरान एक बदमाश को बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल सहित पकड़ा, जिससे जब कागजात के बारे में पूछताछ की गई तो वह दस्तावेज नहीं दे पाया. जब बुलेट के संबंध में जांच की तो वह जनवरी माह में भंवरकुआं क्षेत्र से चोरी की गई थी, जिसके आधार पर बदमाश प्रभु पिता सुखदेव सिंह भाटी निवासी राजस्थान उसे पकड़ा गया. जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने भंवरकुआं सहित आसपास के क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी करना बताया. उसने बताया कि वह अपने साथी कपिल सोनी पिता संतोष सोनी निवासी हरगांव जिला देवास को चोरी के वाहन बेच देता था.

ये खबरें भी पढ़ें...

बुलेट चोरी के लिए कोड वर्ड में लेते थे आर्डर

पुलिस ने कपिल सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से भी चोरी के दो पहिया वाहन बरामद किए गए हैं. प्रभु भाटी ने बताया कि वह अपने साथी पवन के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देता था. जिसके पास दो बुलेट होना बताई गई है. फिलहाल पवन अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं एसीपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वह बुलेट का आर्डर लेते थे और ऑर्डर कोड वर्ड में इन्हें मिलता था. जिसमें बुलेट वाहन के लिए घोड़ा शब्द का उपयोग किया जाता था. आर्डर मिलते ही वह चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और कम दामों में बुलेट वाहन को बेच देते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.