इंदौर। शहर के परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी के मुताबिक सूचना मिली थी कि सुगनी देवी कॉलेज ग्राउंड पर कुछ बदमाश बैठकर पेट्रोल पंप पर लूटने की तैयारी कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने अपने नाम सागर टेमरी, सागर चने, विनय कचोरी, शिवा, शुभम और मोनू बताए हैं. तलाशी लेने पर चार बदमाशों के पास से धारदार चाकू मिले हैं. दो बदमाशों के पास से लोहे की रॉड बरामद हुईं.
पेट्रोल पंप बंद होने का इंतजार कर रहे थे बदमाश
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे लोग पेट्रोल पंप के सामने वाले ग्राउंड में बैठकर शराब पी रहे थे और ऐसे व्यक्ति को देख रहे थे जिसके पास मोटी रकम हो, अगर वह नहीं मिलता तो वे पेट्रोल पंप बंद होने तक का इंतजार करते. जब वहां का कैशियर अपना काम खत्म कर निकलता तो उसे लूटने की तैयारी कर रहे थे. पंकज द्विवेदी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. बदमाशों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है.
ALSO READ : 'तीन रानियों का राजा' निकला शातिर बदमाश, पत्नियों की मदद से करता है हैरान करने वाली लूट एबी रोड पर लहसुन से भरा पिकअप लूटने वाले 11 बदमाश गिरफ्तार, 4 बदमाश अभी फरार |
भिक्षावृत्ति के खिलाफ अभियान, युवक ने धमकाया
इंदौर में भिक्षावृत्ति के खिलाफ अभियान जारी है. अभियान में कई एनजीओ की मदद ली जा रही है. इसी दौरान एक युवक ने अभियान में शामिल लोगों को धमकी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. परदेसीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि शहर को भिक्षुओं से मुक्त करने के लिए मुहिम चल रही है. भिक्षा मांगने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और उन्हें पुनर्वास के लिए ले जाया जा रहा है. इसी क्रम में एनजीओ की टीम साई मंदिर पर पहुंची तो जहां बड़ी मात्रा में भिक्षुक बैठे थे. वहीं एक युवक ने टीम को धमकाया.