ETV Bharat / state

इंदौर में युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ जमकर की मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - Indore People beat up policemen

इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में एक स्थाई वारंटी की तलाश में घूम रही भंवरकुआं पुलिस के साथ गाड़ी टकराने के विवाद में कुछ लोगों ने मारपीट की है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पुलिस कर्मी की शिकायत के बाद पलासिया थाना में मामला दर्ज किया गया है.

INDORE PEOPLE BEAT UP POLICEMEN
इंदौर में कुछ युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ जमकर की मारपीट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 9:44 AM IST

इंदौर में कुछ युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ जमकर की मारपीट

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पुलिसकर्मियों पर एक के बाद एक लगातार हमले हो रहे हैं. इसी कड़ी में भंवरकुआं थाना क्षेत्र की पुलिस पलासिया थाना क्षेत्र में एक स्थाई वारंटी को पकड़ने गई तो वहां पर गाड़ी टकराने की बात को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया. इसके बाद उन लोगों ने पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई कर दी. फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, तो वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में पिटाई करने वाले आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

गाड़ी टकराने पर हुआ विवाद

पूरा मामला इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र का है. पलासिया थाना क्षेत्र के बड़ी ग्वालटोली में स्थाई वारंटी को पकड़ने के लिए भंवरकुआं पुलिस पहुंची थी, लेकिन इसी दौरान वहां से रामचंद्र, लोकेश और लक्की किसी काम से गाड़ी से निकल रहे थे. फिर ये तीनों वहां पुलिसकर्मियों की गाड़ी से टकरा गए. इस पर पुलिसकर्मियों और तीनों लोगों के बीच विवाद शुरू हो गया. थोड़ी बहुत बहस के बाद रामचंद्र, लोकेश और लक्की सहित अन्य लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर दी. फिलहाल इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पलासिया पुलिस भी मौके पर पहुंची और बीच बचाव कर पुलिसकर्मियों को थाने लेकर पहुंची. यहां पर पुलिसकर्मी कृष्ण शर्मा की शिकायत पर आरोपी रामचंद्र, लोकेश और लक्की के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्जकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. तो वहीं अन्य की तलाश की जा रही है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार करने की बात की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

थोड़ा और दो मालिक! ऊंट के मुंह में जीरा नहीं सिगरेट, धूम्रपान करते हुए वीडियो वायरल

सुपारी की आड़ में हो रही थी नशीले पदार्थों की तस्करी, पुलिस देख रह गई दंग

इस मामले पर पलासिया के थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि ''भंवरकुआं थाना पुलिस स्थाई वारंटी की तलाश में गई थी. दो प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक टीम में थे. बड़ी ग्वाल टोली से निकलने के दौरान आरोपियों की गाड़ी पुलिस की गाड़ी से टकरा गई. उस बात को लेकर विवाद शुरू हुआ. पुलिस वालों के द्वारा परिचय देने के बाद भी आरोपियों ने उनसे विवाद किया. फिर हमारे थाने की टीम मौके पर पहुंची और बीच-बचाव करते हुए पुलिसकर्मियों को थाने लेकर आई. पुलिस कर्मी कृष्ण शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.'' फिलहाल पूरे ही मामले में संबंधित आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है तो वहीं फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात पुलिस के द्वारा की जा रही है.

इंदौर में कुछ युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ जमकर की मारपीट

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पुलिसकर्मियों पर एक के बाद एक लगातार हमले हो रहे हैं. इसी कड़ी में भंवरकुआं थाना क्षेत्र की पुलिस पलासिया थाना क्षेत्र में एक स्थाई वारंटी को पकड़ने गई तो वहां पर गाड़ी टकराने की बात को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया. इसके बाद उन लोगों ने पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई कर दी. फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, तो वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में पिटाई करने वाले आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

गाड़ी टकराने पर हुआ विवाद

पूरा मामला इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र का है. पलासिया थाना क्षेत्र के बड़ी ग्वालटोली में स्थाई वारंटी को पकड़ने के लिए भंवरकुआं पुलिस पहुंची थी, लेकिन इसी दौरान वहां से रामचंद्र, लोकेश और लक्की किसी काम से गाड़ी से निकल रहे थे. फिर ये तीनों वहां पुलिसकर्मियों की गाड़ी से टकरा गए. इस पर पुलिसकर्मियों और तीनों लोगों के बीच विवाद शुरू हो गया. थोड़ी बहुत बहस के बाद रामचंद्र, लोकेश और लक्की सहित अन्य लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर दी. फिलहाल इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पलासिया पुलिस भी मौके पर पहुंची और बीच बचाव कर पुलिसकर्मियों को थाने लेकर पहुंची. यहां पर पुलिसकर्मी कृष्ण शर्मा की शिकायत पर आरोपी रामचंद्र, लोकेश और लक्की के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्जकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. तो वहीं अन्य की तलाश की जा रही है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार करने की बात की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

थोड़ा और दो मालिक! ऊंट के मुंह में जीरा नहीं सिगरेट, धूम्रपान करते हुए वीडियो वायरल

सुपारी की आड़ में हो रही थी नशीले पदार्थों की तस्करी, पुलिस देख रह गई दंग

इस मामले पर पलासिया के थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि ''भंवरकुआं थाना पुलिस स्थाई वारंटी की तलाश में गई थी. दो प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक टीम में थे. बड़ी ग्वाल टोली से निकलने के दौरान आरोपियों की गाड़ी पुलिस की गाड़ी से टकरा गई. उस बात को लेकर विवाद शुरू हुआ. पुलिस वालों के द्वारा परिचय देने के बाद भी आरोपियों ने उनसे विवाद किया. फिर हमारे थाने की टीम मौके पर पहुंची और बीच-बचाव करते हुए पुलिसकर्मियों को थाने लेकर आई. पुलिस कर्मी कृष्ण शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.'' फिलहाल पूरे ही मामले में संबंधित आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है तो वहीं फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात पुलिस के द्वारा की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.