ETV Bharat / state

माता-पिता ने अपनी ही औलाद को उतारा मौत के घाट, कलुयगी राक्षस ने मां को ही बनाया हवस का शिकार - Indore Parents Killed Son - INDORE PARENTS KILLED SON

इंदौर में पुलिस अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस युवक की हत्या उसके ही मां-बाप ने किया था. कलयुगी बेटे ने अपनी ही सगी मां के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद माता-पिता ने बेटे को मौत के घाट उतार दिया.

INDORE PARENTS KILLED SON
इंदौर पुलिस ने आरोपी माता-पिता को किया गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 10:27 PM IST

Updated : May 3, 2024, 11:06 PM IST

कलुयगी राक्षस ने मां को ही बनाया हवस का शिकार (ETV Bharat)

इंदौर। अभी तक आपने महिला अपराध और दुष्कर्म की कई खबरें पढ़ी व सुनी होगी. इस बार एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर से झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. इस घटना ने सभी रिश्तों को ताक पर रख दिया है. इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में 26 अप्रैल को बोरे में बंद एक लाश मिली थी. जिसका खुलासा शुक्रवार को पुलिस ने जांच के बाद किया. पुलिस ने बताया कि बोरे में बंद युवक को उसकी ही सगी मां और पिता ने मौत के घाट उतारा है. माता और पिता के हत्या करने की वजह ने पुलिस के भी होश उड़ा दिए.

26 अप्रैल को बोरी में बंद मिली थी एक लाश

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र की स्कीम नंबर 155 में 26 अप्रैल को नगर निगम के सफाई कर्मियों ने बोरे में बंद एक लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बोर को खुलवाकर देखा तो, उसमें एक युवक का शव बरामद हुआ था. जिसके पूरे शरीर पर खून फैला हुआ था और गले में ओम का एक लॉकेट बंधा हुआ मिला था. मृतक के शरीर पर अंडर गारमेंट के अलावा कोई भी कपड़ा नहीं था. इस अंधे कत्ल को सुलझाने में पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी. हत्या का खुलासा करने में मृतक को बांधने के लिए काम में ली गई बोरी मुख्य कड़ी साबित हुई.

अंधे हत्याकांड का बोरी से हुआ खुलासा

इस हत्या के बारे में जानकारी देते हुए एरोड्रम थाना क्षेत्र के डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि '26 अप्रैल को पुलिस को बोरे में बंद एक अज्ञात शव मिला था. इसके बाद पुलिस ने गुमशुदा लोगों की खोजबीन की. जहां पुलिस को जानकारी मिली कि इस लाश को जिस बोरी में बंद किया गया है. वह जैन नमकीन नामक व्यापारी की दुकान से ली गई है. पुलिस ने जैन नमकीन से 17 अप्रैल को सप्लाई किए गए माल की जानकारी इकट्ठा की और तलाश करते हुए आरोपी तक पहुंची. मीणा ने बताया कि मृतक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने का काम करता था.

यहां पढ़ें...

कलयुग का राक्षस! नशे में बेटे ने अपनी ही मां के साथ की घिनौनी हरकत

उज्जैन में नाबालिग का अपहरण के बाद सामुहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

बेटे ने सगी मां के साथ किया था दुष्कर्म, उतारा मौत के घाट

डीसीपी मीणा ने बताया कि युवक ने अपनी सगी मां के साथ 24 अप्रैल को दुष्कर्म किया. जब पति देर रात घर पहुंचा तो पत्नी ने बेटे द्वारा की गई हरकत की जानकारी अपने पति को दी. इसके बाद देर रात 3 बजे दोनों पति-पत्नी ने मिलकर अपने बेटे की हथौड़ी, मोगरी और पेचकस मारकर हत्या कर दी. 24 अप्रैल को अपने बेटे की हत्या करने के बाद आरोपी पिता ने बेटे का शव दो दिनों तक घर में रखा और बदबू आने पर 26 अप्रैल को अल सुबह ठेले पर रखकर उसे स्कीम 155 की आईडीए मल्टी के पास सुनसान जगह पर फेंक दिया. जहां पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी को शव फेंकते हुए पाया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसकी मां को भी इस मामले में आरोपी बनाया है.

कलुयगी राक्षस ने मां को ही बनाया हवस का शिकार (ETV Bharat)

इंदौर। अभी तक आपने महिला अपराध और दुष्कर्म की कई खबरें पढ़ी व सुनी होगी. इस बार एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर से झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. इस घटना ने सभी रिश्तों को ताक पर रख दिया है. इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में 26 अप्रैल को बोरे में बंद एक लाश मिली थी. जिसका खुलासा शुक्रवार को पुलिस ने जांच के बाद किया. पुलिस ने बताया कि बोरे में बंद युवक को उसकी ही सगी मां और पिता ने मौत के घाट उतारा है. माता और पिता के हत्या करने की वजह ने पुलिस के भी होश उड़ा दिए.

26 अप्रैल को बोरी में बंद मिली थी एक लाश

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र की स्कीम नंबर 155 में 26 अप्रैल को नगर निगम के सफाई कर्मियों ने बोरे में बंद एक लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बोर को खुलवाकर देखा तो, उसमें एक युवक का शव बरामद हुआ था. जिसके पूरे शरीर पर खून फैला हुआ था और गले में ओम का एक लॉकेट बंधा हुआ मिला था. मृतक के शरीर पर अंडर गारमेंट के अलावा कोई भी कपड़ा नहीं था. इस अंधे कत्ल को सुलझाने में पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी. हत्या का खुलासा करने में मृतक को बांधने के लिए काम में ली गई बोरी मुख्य कड़ी साबित हुई.

अंधे हत्याकांड का बोरी से हुआ खुलासा

इस हत्या के बारे में जानकारी देते हुए एरोड्रम थाना क्षेत्र के डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि '26 अप्रैल को पुलिस को बोरे में बंद एक अज्ञात शव मिला था. इसके बाद पुलिस ने गुमशुदा लोगों की खोजबीन की. जहां पुलिस को जानकारी मिली कि इस लाश को जिस बोरी में बंद किया गया है. वह जैन नमकीन नामक व्यापारी की दुकान से ली गई है. पुलिस ने जैन नमकीन से 17 अप्रैल को सप्लाई किए गए माल की जानकारी इकट्ठा की और तलाश करते हुए आरोपी तक पहुंची. मीणा ने बताया कि मृतक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने का काम करता था.

यहां पढ़ें...

कलयुग का राक्षस! नशे में बेटे ने अपनी ही मां के साथ की घिनौनी हरकत

उज्जैन में नाबालिग का अपहरण के बाद सामुहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

बेटे ने सगी मां के साथ किया था दुष्कर्म, उतारा मौत के घाट

डीसीपी मीणा ने बताया कि युवक ने अपनी सगी मां के साथ 24 अप्रैल को दुष्कर्म किया. जब पति देर रात घर पहुंचा तो पत्नी ने बेटे द्वारा की गई हरकत की जानकारी अपने पति को दी. इसके बाद देर रात 3 बजे दोनों पति-पत्नी ने मिलकर अपने बेटे की हथौड़ी, मोगरी और पेचकस मारकर हत्या कर दी. 24 अप्रैल को अपने बेटे की हत्या करने के बाद आरोपी पिता ने बेटे का शव दो दिनों तक घर में रखा और बदबू आने पर 26 अप्रैल को अल सुबह ठेले पर रखकर उसे स्कीम 155 की आईडीए मल्टी के पास सुनसान जगह पर फेंक दिया. जहां पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी को शव फेंकते हुए पाया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसकी मां को भी इस मामले में आरोपी बनाया है.

Last Updated : May 3, 2024, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.