इंदौर। परदेशीपुरा थाने में पुलिस तब हैरान रह गई जब दुष्कर्म के आरोप में थाने लाया गया एक आरोपी अचानक फरार हो गया. आरोपी के गायब होने की जानकारी लगते ही थाने में हड़कंप मच गया. वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया. बजरंग दल ने पुलिस पर 15 लाख रुपए लेकर आरोपी को छोड़ने का आरोप लगाया और आरोपी के फरार होने की घटना को पुलिस की कहानी बताया है.
आखिर क्या है पूरा मामला?
दरअसल, जफर शेख नामक युवक पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. आरोपी से पूछताछ के लिए परदेशीपुरा थाने की पुलिस उसे थाने लेकर आई थी. जब आरोपी से पूछताछ चल रही थी, उसी दौरान शाम को होने वाली पुलिस की 'रोल कॉल' भी हुई. इसी दौरान आरोपी मौका पाकर थाने से फरार हो गया. थाने से आरोपी के फरार होने की खबर मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने परदेशीपुरा थाने का घेराव कर लिया और नारेबाजी करने लगे. बजरंग दल विभाग के संयोजक प्रवीण ने पुलिस पर आरोपी से 15 लाख रुपए लेकर आरोपी को छोड़ने का आरोप भी लगाया.
यह भी पढ़ें: जबलपुर के होटल में उज्बेकिस्तान की महिला का 10 दिनों से डेरा, मामला संदिग्ध लगने पर जांच शुरू काम डिलीवरी बॉय का और ठगी करोड़ों की, इन्वेस्टमेंट एप के नाम पर व्यापारी के 85 लाख उड़ाए |
'दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी'
इंदौर के डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने इस मामले को लेकर कहा, 'भागे हुए आरोपी के खिलाफ एक और मामला दर्ज कर लिया गया है. थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज को जब्त करके जांच की जा रही है. यदि इस मामले में कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी'. इसके अलावा उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही भागे हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे.