ETV Bharat / state

1 लाख युवाओं को बाबा बागेश्वर दिलाएंगे सनातन रक्षा संकल्प, इंदौर में खास आयोजन - DHIRENDRA SHASTRI PROGRAM INDORE

30 नवंबर को इंदौर पहुंचेंगे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे बाबा बागेश्वर

SANATAN RAKSHA KA SANKALP PROGRAM
इंदौर में होगा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 10:06 AM IST

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित होने जा रहे 5 दिवसीय सेवा मेले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 1 लाख युवाओं को सनातन की रक्षा का संकल्प दिलाएंगे. शहर के लालबाग परिसर में आयोजित मेला नारी शक्ति को समर्पित होगा, जिसमें 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक पुरातन गौरव का अनोखा समागम देखने को मिलेगा.

आयोजित किए जाएंगे विशेष कार्यक्रम

दरअसल, आज की वर्तमान पीढ़ी को भारत की पुरातन संस्कृति, संस्कार, सभ्यता और आध्यात्म से रूबरू कराने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस मेले में बाबा बागेश्वर 'रग-रग हिन्दू मेरा परिचय' थीम पर युवाओं को प्रेरित करेंगे. मेले में मातृ-पितृ वंदन, कन्या पूजन, गुरू वंदन सहित अन्य नृत्य नाटकों की विशेष प्रस्तुतियां भी आयोजित की जाएंगी. हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान इंदौर के चेयरमेन विनोद अग्रवाल ने बताया, ''28 नवंबर को शाम 4 बजे शस्त्र आराधना यात्रा दशहरा मैदान से निकाली जाएगी. यह यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए लालबाग पैलेस पहुंचेगी. जहां इस यात्रा का समापन होगा.''

जानकारी देते हुए मेला आयोजन समिति के सचिव विनोद बिरला (ETV Bharat)

युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे धीरेंद्र शास्त्री

हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान के अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने बताया, '' उद्घाटन समारोह की शुरुआत 28 नवंबर को शाम 6 बजे होगी. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री के व्याख्यान के लिए 2 लाख स्क्वायर फीट का हिस्सा तैयार किया जा रहा है. 30 नवंबर को पं. धीरेंद्र शास्त्री युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे. हिन्दू युवा सम्मेलन पूरा हाईटेक होगा. इसके लिए पूरे परिसर में 10 से अधिक एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएंगी. खजराना गणेश मंदिर समिति की ओर से मेले में आने वाले भक्तों को नि:शुल्क लड्डूओं का वितरण भी किया जाएगा.''

500 शिक्षकों का 1000 छात्र करेंगे वंदन

लालबाग में छोटा सा गांव भी बसाया जा रहा है. ग्रामीण संस्कृति, परिवेश व खान-पान से भी यहां लोग रूबरू हो सकेंगे. वहीं खान-पान के शौकीनों के लिए यहां ग्रामीण परिवेश में बाजरा, मक्का, ज्वार, खिचड़ी सहित अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद भी चखने को मिलेगा. सेवा मेले के दूसरे दिन 29 नवंबर को आचार्य वंदन कार्यक्रम प्रात 10 बजे से आयोजित किया जाएगा. तेजी से घटती गुरु शिष्य परंपरा को एक बार फिर जीवंत करने के लिए 500 शिक्षकों का वंदन 1000 विद्यार्थियों के द्वारा किया जाएगा. मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंदजी तीर्थ महाराज भानपुरा पीठाधीश्वर सभा में शामिल होंगे. वहीं रात 8 बजे से बंदा बहादुर नाट्य लुधियाना की टीम के द्वारा नाटक प्रस्तुत किया जाएगा.

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित होने जा रहे 5 दिवसीय सेवा मेले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 1 लाख युवाओं को सनातन की रक्षा का संकल्प दिलाएंगे. शहर के लालबाग परिसर में आयोजित मेला नारी शक्ति को समर्पित होगा, जिसमें 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक पुरातन गौरव का अनोखा समागम देखने को मिलेगा.

आयोजित किए जाएंगे विशेष कार्यक्रम

दरअसल, आज की वर्तमान पीढ़ी को भारत की पुरातन संस्कृति, संस्कार, सभ्यता और आध्यात्म से रूबरू कराने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस मेले में बाबा बागेश्वर 'रग-रग हिन्दू मेरा परिचय' थीम पर युवाओं को प्रेरित करेंगे. मेले में मातृ-पितृ वंदन, कन्या पूजन, गुरू वंदन सहित अन्य नृत्य नाटकों की विशेष प्रस्तुतियां भी आयोजित की जाएंगी. हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान इंदौर के चेयरमेन विनोद अग्रवाल ने बताया, ''28 नवंबर को शाम 4 बजे शस्त्र आराधना यात्रा दशहरा मैदान से निकाली जाएगी. यह यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए लालबाग पैलेस पहुंचेगी. जहां इस यात्रा का समापन होगा.''

जानकारी देते हुए मेला आयोजन समिति के सचिव विनोद बिरला (ETV Bharat)

युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे धीरेंद्र शास्त्री

हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान के अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने बताया, '' उद्घाटन समारोह की शुरुआत 28 नवंबर को शाम 6 बजे होगी. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री के व्याख्यान के लिए 2 लाख स्क्वायर फीट का हिस्सा तैयार किया जा रहा है. 30 नवंबर को पं. धीरेंद्र शास्त्री युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे. हिन्दू युवा सम्मेलन पूरा हाईटेक होगा. इसके लिए पूरे परिसर में 10 से अधिक एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएंगी. खजराना गणेश मंदिर समिति की ओर से मेले में आने वाले भक्तों को नि:शुल्क लड्डूओं का वितरण भी किया जाएगा.''

500 शिक्षकों का 1000 छात्र करेंगे वंदन

लालबाग में छोटा सा गांव भी बसाया जा रहा है. ग्रामीण संस्कृति, परिवेश व खान-पान से भी यहां लोग रूबरू हो सकेंगे. वहीं खान-पान के शौकीनों के लिए यहां ग्रामीण परिवेश में बाजरा, मक्का, ज्वार, खिचड़ी सहित अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद भी चखने को मिलेगा. सेवा मेले के दूसरे दिन 29 नवंबर को आचार्य वंदन कार्यक्रम प्रात 10 बजे से आयोजित किया जाएगा. तेजी से घटती गुरु शिष्य परंपरा को एक बार फिर जीवंत करने के लिए 500 शिक्षकों का वंदन 1000 विद्यार्थियों के द्वारा किया जाएगा. मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंदजी तीर्थ महाराज भानपुरा पीठाधीश्वर सभा में शामिल होंगे. वहीं रात 8 बजे से बंदा बहादुर नाट्य लुधियाना की टीम के द्वारा नाटक प्रस्तुत किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.