इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक कार्यकर्ता सुबह लगने वाली शाखा के लिए अपने साथी को बुलाने उसके घर गया. साथी के घर के बाहर पहुंचकर जब उसने आवाज लगाई तो वहीं, सामने रहने वाले कुख्यात गुंडे रवि तोमर और रवि सिंघारे ने आवाज लगाने को मना किया. आरोप है कि गुंडों ने शराब पीने के लिए रुपयों की डिमांड की. जब आरएसएस कार्यकर्ता ने पैसे देने से इनकार किया तो उसके साथ मारपीट की गई.
मोहल्ले में दोबारा नहीं आने की धमकी दी
पिटाई के बाद गुंडों ने संघ के कार्यकर्ता से कहा कि आइंदा इस क्षेत्र में दिखा तो जान से मार देंगे. इसके बाद संघ के दूसरे कार्यकर्ता ने बीच में आकर मामले को संभाला. सथ ही मामले की सूचना चंदन नगर पुलिस को दी. संघ के कार्यकर्ता शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचे. लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज किया. जिस गुंडे ने कार्यकर्ता के साथ मारपीट की है, उसके खिलाफ 20 से अधिक अपराध दर्ज हैं, लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की है.
पुलिस अधिकारियों के पास जाकर दर्ज कराएंगे विरोध
माना जा रहा है कि पुलिस द्वारा मामूली धारा में कार्रवाई करने के विरोध में संघ के कार्यकर्ता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के पास जाकर विरोध दर्ज करा सकते हैं. इस मामले में एडिशनल डीसीपी आनंद यादव का कहना है "पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करेंगे."