इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि महिला की पत्नी निकली. जिसने प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहे पति को अपने भांजे के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया था. महिला का अपने पति के भांजे शुभम से प्रेम प्रसंग चल रहा था, शुभम भी महिला के घर के नजदीक रहता था. दोनों के प्रेम प्रसंग की खबर महिला के पति को हो गई थी, जिसके बाद मृतक ने उसे बदनाम करने की धमकी दी थी. पुलिस ने मृतक की पत्नी, भांजे और हत्या में सहयोगी उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
कचरा फेंकने गया था युवक, वापस नहीं लौटा
इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित रोड किनारे पर रूप सिंह नामक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पुलिस ने बरामद किया था. बताया जा रहा है कि मृतक रजाई गद्दे सिलने का काम करता था. वह बीती रात को खाना खाने के बाद घर से कचरा फेंकने का बोलकर निकला था लेकिन देर रात तक घर पर नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों द्वारा उसको आसपास तलाशा गया, तब रोड किनारे उसका शव बरामद हुआ. तब पुलिस को मामले की सूचना दी गई.
मामी का भांजे पर आया दिल
पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर जांच पड़ताल की तो शव के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए. जिसके बाद पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया और आरोपियों की तलाश में जुटी गई. इसी बीच पुलिस को जानकारी लगी की मृतक की पत्नी का अपने भांजे यानी ननद के बेटे शुभम से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों की घंटों फोन पर बातें होती थी. जिसकी जानकारी मृतक रूप सिंह को लग गई थी और उसके बाद उसने पत्नी पूजा की जमकर पिटाई की थी.
सिर पर पत्थर से वार कर हत्या
जब पुलिस ने शुभम को उठाया और उससे पूछताछ की तो पहले तो वह पुलिस को बहलाता रहा, लेकिन जब सख्ती की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया की मामी पूजा के साथ मेरे अवैध संबंध थे, जिसकी जानकारी मामा को हो गई थी. जब मामा प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनने लगा तो मामी पूजा और मैंने रूप सिंह को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी. शुभम ने अपने कुछ साथियों की मदद से रूप सिंह की पहले सिर पर पत्थर से वार कर हत्या कर दी, फिर उसके शव को घसीटते हुए ले गए ताकि हत्या एक्सीडेंट लगे. इसके बाद एक्टिवा सहित शव को फेंक दिया.
Also Read: |
व्हाट्सएप चैट से हत्या का खुलासा
युवक रूप सिंह जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसी दौरान पुलिस को युवक का शव बरामद हो गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी एक्सीडेंट से मौत होना बताया गया. लेकिन मृतक की पत्नी की व्हाट्सएप चैट से पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने मृतक के 6 साल के बेटे से बात की तो उसने बताया कि मम्मी-पापा की आए दिन लड़ाई होती थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी शुभम से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.