ETV Bharat / state

इंदौर की प्रियल यादव की अब जाकर पूरी हुई मन की मुराद, लगातार तीसरी बार पास की MPPSC - MPPSC Toppers 6th Place Priyal Yadav - MPPSC TOPPERS 6TH PLACE PRIYAL YADAV

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को राज्य सेवा परीक्षा 2021 की अंतिम चयन सूची जारी कर दी है. जारी की गई चयन सूची में टॉप 10 में 7 महिलाएं शामिल हैं. इसमें इंदौर की प्रियल यादव 6वीं रैंक हासिल करते हुए डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुई हैं.

MPPSC 6TH TOPPER PRIYAL YADAV INDORE
MPPSC की मेरिट सूची में 6वें स्थान पर प्रियल यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 7, 2024, 8:58 PM IST

इंदौर। कहा जाता है सही ढंग से और कड़ी मेहनत से किसी चीज के लिए प्रयास किया जाए तो सफलता आपको जरूर हासिल होती है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है एक किसान की बेटी ने, दरअसल मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा परीक्षा 2021 के परिणामों में प्रियल यादव ने मेरिट में स्थान हासिल कर डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल किया है. यह तीसरा मौका है जब प्रियल यादव ने राज्य सेवा परीक्षा को पास किया है.

प्रियल यादव ने लगातार तीसरी बार पास की MPPSC (ETV Bharat)

मेरिट सूची में 6वें स्थान पर प्रियल यादव

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को राज्य सेवा परीक्षा 2021 की अंतिम चयन सूची जारी कर दी है. जारी की गई चयन सूची में टॉप 10 में 7 महिलाएं शामिल हैं. परिणाम में महिलाओं ने बाजी मारी है. 7 महिलाएं डिप्टी कलेक्टर के रूप में चयनित हुई हैं. छठवें नंबर पर चयन होने वाली प्रियल यादव हरदा की रहने वाली हैं और वर्तमान में इंदौर में जिला पंजीयक के पद पर पदस्थ हैं.

लगातार तीसरी बार पास की राज्य सेवा परीक्षा

राज्य सेवा परीक्षा 2021 में सफलता हासिल करने वाली प्रियल यादव का कहना है कि "राज्य सेवा परीक्षा 2019 और 2020 की परीक्षा में भी सफलता हासिल की थी. राज्य सेवा परीक्षा 2019 में सफलता हासिल करने पर उन्हें जिला पंजीयक का पद मिला था. 2020 की परीक्षा में सफलता के बाद असिस्टेंट कोऑपरेटिव कमिश्नर के पद पर सलेक्शन हुआ. वहीं 2021 की परीक्षा उन्हें डिप्टी कलेक्टर का पद मिला है."

परिवार के साथ स्टाफ का मिला सहयोग

प्रियल का कहना है कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा हरदा में हुई थी वहीं कक्षा पांचवी के बाद से ही वह लगातार इंदौर में अध्यापन कार्य कर रही थी. इंजीनियरिंग करने के बाद शासकीय सेवाओं के प्रति रूझान बढ़ने पर उन्होंने तैयारी शुरू की. जिसके बाद लगातार 2019, 2020 और 2021 तीनों ही परीक्षाओं में सफलता हासिल की है. उनकी इस सफलता में माता पिता के साथ-साथ उनके वर्तमान कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों और अधिकारियों का भी सहयोग शामिल है.

ये भी पढ़ें:

Mppsc टॉपर रायसेन की अंकिता बोलीं, स्कूल में जब ज्यादा नंबर आ जाते थे तो मां कॉपी रीचेक करवाती थीं

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 के परिणाम जारी, 1286 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

कड़ी मेहनत के साथ स्मार्ट वर्क जरूरी

चयन सूची में मेरिट में स्थान हासिल करने वाली प्रियल का कहना है कि "लक्ष्य के प्रति हमेशा एकाग्र होना चाहिए वहीं हमें कड़ी मेहनत के साथ-साथ स्मार्ट वर्क की भी आवश्यकता होती है. पढ़ाई करने के साथ-साथ हमें यह भी देखना होता है कि परीक्षा के लिए किस तरह के सिलेबस और तैयारी की आवश्यकता है जिस पर ज्यादा फोकस किया जाना चाहिए. अगर सही तरीके से कड़ी मेहनत की जाती है तो सफलता जरुर हासिल होती है".

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.